एकता कपूर ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनका सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 4’ लॉकडाउन के बाद ऑफ एयर होने जा रहा है जिसके बाद ‘नागिन 5’ की तैयारियां शुरु कर दी जाएंगी। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन में बजट बिगड़ जाने की वजह से एकता कपूर ने ये फैसला किया है। इसी बीच ‘नागिन 4’ स्टार निया शर्मा ने अपनी फीस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। निया शर्मा की माने तो उनका शो बजट गड़बड़ाने की वजह से ऑफ एयर नहीं हो रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए निया शर्मा ने बताया, ‘नागिन 4’ अचानक बंद नहीं हो रहा है। मेकर्स ने सोच समझकर ये फैसला लिया है। मुझे कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी गई थी। ‘नागिन 4’ के ऑफएयर होने से मुझे कोई शिकायत नहीं है। इस समय टीवी इंडस्ट्री बुरे समय से गुजर रही है। किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि टीवी शोज की शूटिंग कब शुरु होगी। हम लोगों को एक नई शुरुआत करनी होगी।
अपनी फीस के बारे में बात करते हुए निया शर्मा ने बताया कि, ‘टीवी शोज में काम करने के लिए मैं मोटी रकम फीस के तौर पर लेती हूं लेकिन इस वजह से मुझे ‘नागिन 4’ से बाहर नहीं किया गया है। उनके पास शायद मुझसे बेहतर कोई कलाकार है जो इस रोल के लिए फिट है। मुझे ‘नागिन 4′ को अलविदा करते हुए बहुत बुरा लग रहा है लेकिन मैं मेकर्स के इस फैसले का समर्थन करती हूं। मुझे कास्ट करने के लिए मेकर्स को भारी-भरकम फीस देनी पड़ेगी जो कि शो का बजट बिगाड़ सकता है। लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को ये कदम उठाने पड़ रहे हैं।’
निया शर्मा ने कहा, ‘नागिन 4′ टीवी जगत के टॉप शोज में से एक है। अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं रहूंगी। आने वाले समय में और भी कई टीवी शोज पर ताला लगेगा। बहुत लोग बेरोजगार होंगे। हर शो के बजट में बदलाव होंगे। शोज की टीम छोटी कर दी जाएगी। हालात कब सही होंगे ये बात कोई नहीं जानता। नागिन 4 बंद होने के बाद अब मुझे भी काम की तलाश करनी होगी।’