- शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही केबीसी के 12वें सीजन में नजर आएंगे
- इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि रजिस्ट्रेशन से लेकर पार्टिसिपेंट तक हर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
न्यूज़ डेस्क – कोरोना वायरस के दौर के बीच पॉपुलर रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की वापसी हो रही है. केबीसी के 12वें सीजन में बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन टेलीविजन स्क्रीन पर नजर आएंगे. इस पॉपुलर रियलिटी गेम शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि रजिस्ट्रेशन से लेकर पार्टिसिपेंट तक हर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
सदी के महानायक का प्रोमो आया था सामने
अमिताभ बच्चन का प्रोमो भी हाल की दिनों में सामने आया है. इसमें सदी के महानायक कहे जाने वाले सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन कहते नज़र आ रहे हैं कि सपनों की उड़ान नहीं रुकती. चैनल ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है.नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को. सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को. हर चीज को ब्रेक लग सकता है. ऑफिस वारी चकरी को, आधी रात वाली तफरी को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को.हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है सपनों को’.
अमिताभ का रीट्वीट जल्द आ हम आपके सामने
चैनल के इस ट्वीट को अमिताभ बच्चन ने अपने रीट्वीट करते हुए लिखा है ‘जी .. जल्द ही फिर से आपके सामने आ रहा हूँ’ . इस बार शो की टैगलाइन भी रोचक है. टैग लाइन है – ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है…सपनों को नहीं’ जो लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की नेगेटिविटी से उबरने की प्रेरणा देती है . इस शो के लिए लोगो में अभी से काफी क्रेज देखा जा रहा है.
दिल में अरमान यही कुछ कर जाएं
सोनी टीवी के टिवट्रर अकाउंट से शुक्रवार को अमिताभ का एक और वी मुट्टी में कुछ सपने लेकर, भरकर जीवों में आशाएं. दिल में यह आरमां यही कुछ कर जाएं. इस मॉटिवेशनल वीडियो को काफी लोग देख चुके थे.