पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के जीवन पर आधारित कंगना रनौत की फिल्म ‘एमरजेंसी’ पूरी हो चुकी है. फिल्म में कंगना ने इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म भी चुनावी माहौल में रिलीज़ होगी। ज़ाहिर सी बात है कि इसपर सियासत भी होगी। वैसे अब इस तरह की फिल्में तभी रिलीज़ होती हैं जब देश में चुनाव होने वाले होते हैं और इसीलिए ऐसी फिल्मों को राजनीतिक फिल्में कहा जाने लगा है. फिल्म के पूरा होने की जानकारी कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी और साथ ही एक भावुक पोस्ट भी लिखी।
कंगना की भावुक पोस्ट
कंगना ने बताया कि इस फिल्म को पूरा करने के लिए उनको क्या क्या मुसीबतें झेलनी पड़ीं, क्या क्या कड़वे अनुभव हुए. विशेषकर कंगना का इस बात पर ज़्यादा ज़ोर दिखा कि इस फिल्म को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी को गिरवी रख दिया है. कंगना के कहने का एक तरह से मतलब यह भी है कि अगर यह फिल्म नहीं चली तो वो कंगाल हो जाएँगी। फिल्म के प्रमोशन का यह एक भावुक तरीका कहा जा सकता है।
खून पसीना बहाने की बात
फिल्म एमरजेंसी को पूरा करने को कंगना रनौत ने अपने जीवन का एक गौरवशाली पल बताया। कंगना ने कहा कि लोगों को लग सकता है कि यह सब बड़े आराम से हो गया लेकिन सच्चाई इसके बिलकुल उलट है. मैंने इस फिल्म के लिए अपना खून पसीना बहाया है, अपनी एक एक चीज़ को गिरवी रख दिया है. फिल्म पूरी करने के दौरान मैं कई बार बीमार पड़ी, मुझे डेंगू भी हो गया. कंगना ने बताया कि इस फिल्म के दौरान एक इंसान के रूप में मेरी भूमिका का गंभीर परीक्षण हुआ.