ट्विटर का बैन झेलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापस लौटी कंगना रनौत अब अपनी पुरानी फॉर्म में लौटती नज़र आ रही हैं. आज तो उन्होंने पूरे बॉलीवुड को धमकी दे डाली। कंगना ने बॉलीवुड के लोगों को राजनीति से दूर रहने को कहा. फिल्म पठान की ज़बरदस्त सफलता के बाद कंगना रनौत ट्विटर पर ज़बरदस्त रूप में एक्टिव हैं. कंगना ने कहा कि नफरत पर प्यार की जीत जैसी बात दोबारा कही तो ऐसी क्लास लगाऊंगी कि हमेशा याद रहेगा, फिल्म की सफलता का जश्न मनाइये और राजनीती से दूर रहिये।
राजनीति से दूर रहने की सलाह
फिल्म ‘पठान की सफलता और उसकी कमाई को लेकर कंगना रनौत की शाहरुख के फैंस के साथ नोक झोंक जारी है। इसी कड़ी में कंगना ने अपने नए ट्वीट में काफी गुस्से का इज़हार किया, कंगना ने लिखा कि भारत में तुम्हें हिन्दू नफरत का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना, दोबारा नफरत और प्यार वाली बात तुम्हारे मुंह से सुनी तो जैसे कल क्लास लगाई थी, फिर लगाऊंगी। अपनी कामयाबी का जश्न मनाइये, अच्छी फिल्में बनाइये और राजनीती से दूर रहिये.
दस सालों में शाहरुख़ की पहली सफल फिल्म
कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म Emergency को लेकर भी शाहरुख के एक फैन को डांट लगाई । शाहरुख़ के फैन ने कंगना से सवाल किया था कि उनकी फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। कंगना ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धाकड़ फिल्म फ्लॉप हुई, मैंने खुद इस बात को माना है। वहीँ आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते दस सालों में शाहरुख खान जी की पहली फिल्म सफल हुई है। हमे भी उनसे प्रेरणा मिलती है। कंगना ने कहा कि भारत देश महान है जो शाहरुख़ खान को ऐसा मौका दिया। जय श्री राम।’