depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Hungama 2 Review: हंगामा 2 नही कर पाई कोई भी हंगामा

बॉलीवुडHungama 2 Review: हंगामा 2 नही कर पाई कोई भी हंगामा

Date:


Hungama 2 Review: हंगामा 2 नही कर पाई कोई भी हंगामा

Movie Review: हंगामा 2

पटकथा: यूनुस सजावल

संवाद: मनीषा कोरडे, अनुकल्प गोस्वामी

कलाकार: परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष, आशुतोष राणा, राजपाल यादव, मनोज जोशी आदि।

लेखक, निर्देशक: प्रियदर्शन

ओटीटी: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रेटिंग: 1/2*

मुंबई: OTT अब लोगों के मनोरंजन का सबसे महत्वपूर्ण साधन बन चुका है, जिसकी वजह से फिल्ममेकर कलाकार सबकी जिम्मेदारी बनती है की दर्शकों को अच्छा कंटेंट प्रोवाइड कराया जाए| इसी क्रम मे लगभग नौ साल बाद किसी हिंदी फिल्म के निर्देशन में वापस लौटे जाने माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की नई पेशकश है ‘हंगामा 2’। प्रियदर्शन ने दक्षिण भारत में अपना सिक्का चलवाया है उन्होने हिंदी सिनेमा में भी लीक से हटकर काफी फिल्में बनाई हैं और उनकी कई फिल्में सुपरहिट भी रही हैं, लेकिन हिंदी में इधर काफी वक़्त से उन्हे कोई अदद हिट नही मिल रही है फिल्म ‘हंगामा 2’ भी उनके सालो से हिट फिल्म पाने के सपने को पूरा करती नही दिख रही है। उनकी आखिरी हिंदी हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ थी जो 2007 में रिलीज हुई थी। उसके बाद प्रियदर्शन ने ‘मेरे बाप पहले आप’, दे दना दन’, ‘बिल्लू’, ‘बम बम बोले’, ‘खट्टा मीठा’, ‘आक्रोश’ ‘तेज’ व ‘रंगरेज’ जैसी तमाम फिल्मे बनाई पर उन्हे किसी मे सफलता हाथ नही लगी । फिल्म ‘हंगामा 2’ से भी सफलता की आस नहीं दिखती है।

जावेद जाफरी के बेटे मीजान ‘हंगामा 2’ मे हीरो बनने की कोशिश करते दिख रहे हैं फिल्म देखने के बाद कुछ ऐसा ही लगता है ये फिल्म देखने के बाद मेरे मन मे ख्याल आता है कि प्रियदर्शन को अब कुछ भी बनाने से पहले गहरा मंथन करने की जरुरत है। आधे से ज्यादा लोगों ने फिल्म उनके ही नाम से देखी लेकिन उनको समय की बर्बादी के सिवा इस फिल्म मे कुछ नहीं मिला। किसी कॉमेडी फिल्म में संवाद और उनकी अदायगी कितनी जरूरी होती है, वह इस फिल्म को देखकर समझ आ जाएगा। फिल्म में जॉनी लीवर एक मात्र ऐसे कलाकार है जिनके बच्चों वाले सीन पर थोड़ी बहुत हंसी आती है लेकिन फिल्म पूरी देखना बहुत बड़ा चैलेंज है।

फिल्म मे अपनी बीवी पर शक करने वाला एक अधेड़ है। जिसकी सुन्दर सी एक बीवी है जिसे युवाओँ के साथ बातें करने उनके लच्छे बनाने में मजा आता है। हीरो की यहां अपनी एक अलग मुसीबत है। एक लड़की है, जिसके पास एक बच्चा है। वह लड़की जिसे बच्चे का बाप बता रही है। वह DNA टेस्ट में उलझा है। पूरा ड्रामा है। बस दिक्कत ये है की इन सारे किस्सों को एक सिरे से जोड़ पाने वाली कहानी गायब है। फिल्म ‘हंगामा 2’ की कमजोर कड़ी की बात करें तो इसकी पटकथा है और उसके बाद इसके संवाद है।

Toofaan Review: राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने तूफान के साथ की तूफानी वापसी

कथा, पटकथा, संवाद व निर्देशन हर जगह में फेल हुई फिल्म ‘हंगामा 2’ को इसके कलाकारों का भी साथ नहीं मिल पाया। जॉनी लीवर और राजपाल यादव जो कुछ कर गए-कर गए बाकी परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी तीनों मुख्य कलाकारों ने हर उम्मीद को तोड़ा है, परेश रावल से तो कतई उम्मीद नही थी की वह कभी हमे निराश भी कर सकतें है । आशुतोष राणा फिर भी जचें है। फिल्म में प्रणिता सुभाष भी हैं, ये याद रखना जरूरी है।

उर्वशी रौतेला की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया तहलका

स्टार रेटिंग में इसे एक प्लस प्वाइंट मिलता है जिसकी वजह है सिनेमैटोग्राफी, कॉस्ट्यूम और बैकग्राउंड म्यूजिक। एन के एकाम्बरम ने कुदरती खूबसूरती को बहुत अच्छे से दर्शाया है। कोरोना काल में ऐसी सिनेमैटोग्राफी देख दिल को राहत मिलती है। रॉनी रफेल ने बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा दिया है। फिल्म के गाने समीर अनजान ने लिखे हैं और म्यूज़िक अनु मलिक का है। अनु मलिक ने अपने ही गाने को रीमिक्स किया है । कुल मिलाकर अपने रिस्क पर आप इस फिल्म से इश्क कर सकतें है ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चुनाव में टिकट नहीं मिला तो दे दी जान

आम तौर पर चुनाव के दौरान पार्टी से टिकट...

बिहार में कांग्रेस को मिली 9 सीटें, पप्पू यादव का क्या होगा?

बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...