depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बॉक्स ऑफिस पर छाया ज़रा हटके ज़रा बचके जादू ,कर रही धमाकेदार कमाई

एंटरटेनमेंटबॉक्स ऑफिस पर छाया ज़रा हटके ज़रा बचके जादू ,कर रही धमाकेदार...

Date:

 एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशिल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब अपनी रफ़्तार पकड़ की है , शुरू में तो मूवी ने धीमी रफ़्तार से शुरुआत की थी। इन तीन दिनों में फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है की फिल्म में लगी लागत की आधी रकम तो निकाल ही आई है। वही अब फिल्म की कमाई के कुछ आकड़े निकल कर सामने आये है

आपको बता दे ज़रा हटके जरा बचके की शूटिंग पिछले साल ही खत्म हो गई थी। लेकिन मेकर्स इसकी रिलीज को डेट को लेकर काफी कन्फुज थे, इसलिए फिल्म का टाइटल भी बिल्कुल एंड टाइम पर ही डिसाइड किया गया। फिल्म इतनी जल्दी में रिलीज हुई कि ट्रेलर को चलने का भी टाइम नहीं मिला। पर जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो लोगो द्वारा फिल्म को काफी पसंद दिया जा रहा है।

अब तक की कमाई

अगर पहले दिन की बात करे तो ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 5.49 करोड़ की कमाई है । वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बड़ी छलांग लगाई और 7.20 करोड़ का कलेक्शन कर डाला । इसी को देखते हुई उम्मीद यही थी की रविवार को कलेक्शन में और ज्यादा बढ़त देखने को मिलेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। आपको बता दे तीसरे दिन यानी संडे को इस फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई कर डाली है

अगर बात करे इस फिल्म की कलाकारों की तो विक्की कौशिल और सारा अली खान के अलावा इसमें ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी ने भी अभिनय किया हैं।

फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है

कहानी कुछ ऐसी है कि सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ रहे होते है वही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है , और दोनों एक दूसरे से शादी भी कर लेते है , लेकिन जैसा उन दोनों ने सपना देखा होता है शादी के बाद वैसा कुछ नहीं होता है वह अपनी लाइफ को शांति से जीना चाहते है , उनके घर में उनके माता – पिता और मामा – मामी भी रहते है जिसकी वजह से उन दोनों को एक दूसरे के लिए न तो टाइम मिल जाता है न ही प्राइवेसी मिल जाती है , इसी बात से परेशान होकर सारा अली खान सोचते है, कि इससे अच्छा तो एक अलग घर में रहे , दोनों लोग अपने लिए एक नए घर कि तलाश में निकल जाते है जहां उनको ठगा भी जाता है उनका मजाक भी बनाया जाता है , तभी सारा अली खान को एक सरकारी योजना के बारे में पता चलता है कि अगर आप तलाक़शुदा हो तो आपको फ्री में आवास दिया जायेगा , ये दोनों दिमाग लगते है कि चलो ऐसा करते है दोनों लोग लड़ लेते है , फिर हम लोगो को भी ये वाले आवास मिल जायेंगे ,
तलाकशुदा वाले आवास ले लिए ये दोनों क्या क्या नहीं करते पर कोई कामयाबी नहीं मिलती है , पर ये दोनों भी हार नहीं मानते है , इसके बाद जो होता है उससे देखने के बाद आप इन दोनों से प्यार कर बैठेंगे ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related