सोशल मीडिया पर अक्सर ही शादी फंक्शन के वीडियो देखने को मिलते है। कभी उन वीडियो को देखकर लोगों को हंसी आती है तो कभी दिल जीत लेते है और कभी तो आंखों में आंसू दे जाते हैं। वहीं शादी से पहले और बाद में प्री वेडिंग शूट, तो कई पोस्ट वेडिंग शूट के जरिए अपने इस खास पल को और भी ज्यादा यादगार बना देते हैं। ऐसे ही शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल रोमांटिक अंदाज में शादी के पोज देते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो:
वीडियो में एक कपल शादी के दौरान वेडिंग फोटो शूट कराते हुए नजर आ रहे है। वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि, फिल्मों की तरह दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर डांस करते हुए एक रोमांटिक पोज बनाना था। लेकिन एक-दूसरे में खोये दूल्हा और दुल्हन शायद कुछ रूल भूल जाते हैं। आप देख सकते हैं कि कैसे दुल्हन दूल्हे के हाथ से छूट जाती है, जिसके चलते वो फ्लोर पर गिर जाती है। इसके बाद दोनों शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं कर पाते। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को jaipur_preweddings नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 5 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।