बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लगभग दो महीने बाद मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को नैटकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ड्रग्स मामले में जमानत दे दी। बुधवार को शौविक चक्रवर्ती को लगभग तीन महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिली है। एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए कहा है, ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दर्ज किए गए ड्रग्स मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती (रिया चक्रवर्ती के भाई) को जमानत दे दी है।’
कुछ हफ्ते पहले शौविक ने मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एक ताजा जमानत याचिका दायर की थी। उन्होंने अपनी जमानत याचिका में जोर दिया था कि उन्हें किसी भी ड्रग्स के कब्जे में नहीं पाया गया था और ‘गलत तरीके से फंसाया’ जा रहा था। शौविक को एनसीबी ने 9 सितम्बर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शौविक को बहन रिया को लगभग 1 महीने तक जेल में रहने के बाद 8 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। हालांकि उनके भाई शौविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
मालूम हो, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर एजेंसी के सामने ड्रग एंगल सामने आया था। ड्रग मामला सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच के दौरान रिया और उनके भाई शौविक का मुंबई के ड्रग डीलरों से लिंक सामने आया। रिया ने अपने अदालत के बयान में यह भी दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे और उनके घर के कर्मचारी अक्सर उनके लिए ड्रग्स की व्यवस्था करते थे। हालांकि सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ दीपेश सावंत की गिरफ्तारी के बाद हाई कोर्ट ने उन्हें भी जमानत दे दी थी।