नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं. उनकी एक के बाद एक लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं और कमाल दिखा रही हैं. जल्द ही कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ भी रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को काफी पसंद आया है. कियारा आडवाणी हाल ही में करीना कपूर के चैट शो ‘वाट वुमन वॉन्ट’ में नजर आईं. इस दौरान कियारा आडवाणी और करीना कपूर ने फिटनेस पर खुलकर बातचीत की.
कियारा आडवाणी से इस दौरान करीना कपूर ने पूछा कि उन्हें किस हीरोइन की फिगर से जलन होती है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का नाम लिया और कहा कि इन दो एक्ट्रेस की शानदार फिगर से उन्हें जलन होती है. कियारा आडवाणी ने आगे कहा कि ये दोनों इतनी फिट और लंबी हैं कि इन पर कोई भी ड्रेस जम जाती है.
बता दें कि कियारा आडवाणी और करीना कपूर ने एक साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में काम किया था.