सुपरस्टार ऋतिक रोशन को लेकर मशहूर है कि वो किसी फिल्म में अपने दमदार अभिनय से जान डाल देते हैं और कमाल का काम करते हैं। इस समय वो अपनी एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं जिसका ऐलान हाल ही में हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म फाइटर की। इस फिल्म में सुपरस्टा काफी तगड़ा एक्शन करते नजर आने वाले हैं। लेकिन इस समय फिल्म से एक बड़ी जानकारी सामने आई है जो कि आपको चौकाने के लिए काफी है।
दरअसल इस फिल्म के बजट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म को करीब 250 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। हालांकि बजट को लेकर किसी भी आधिकारिक ऐलान की खबर नहीं है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं जो कि पहली ऋतिक के साथ काम करती दिखेंगी।
फ्रेश जोड़ी के लिए लोग काफी उत्सुक हैं और फिल्म पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को वॉर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि काफी समय से ऐसी एक्शन थ्रिलर बॉलीवुड में नहीं बनी है।
इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में एक दमदार एक्शन थ्रिलर के साथ ऋतिक रोशन अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैँ।