भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही इंग्लैंड को झटका लग गया है. उसका एक उभरता हुआ बल्लेबाज हैरी ब्रूक इंग्लैंड वापस लौट गया है. पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड वापस लौटे हैरी ब्रूक की जगह ECB ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डैन लॉरैंस के नाम का एलान किया है, हालाँकि डैन लॉरैंस का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी ख़राब है.
इंग्लैंड की टीम ने जब 2021 में भारत का दौरा किया था तब लॉरैंस सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए थे. दौरे पर लॉरेंस चार मैचों में खेले हैं मगर आठ पारियों में सिर्फ 174 रन बना पाए. उनका औसत महज़ 21.75 का रहा है. लॉरेंस ने ये अर्धशतक अहमदाबाद में बनाया था. डैन लॉरैंस इंग्लैंड के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 29 की औसत से 551 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम चार अर्धशतक हैं, जबकि शतक कोई भी नहीं है. वहीँ हैरी ब्रूक को काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है. हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है लेकिन जो 12 टेस्ट मैच वो खेले हैं उनमें उनका औसत 62.15 का है. उन्होंने 1181 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. लॉरैंस कहीं से भी हैरी ब्रूक का रिप्लेसमेंट साबित नहीं होते.
बता दें कि हैरी ब्रूक पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड लौट गए हैं. इंग्लैंड की टीम को रविवार को हैदराबाद पहुंचना था लेकिन ब्रूक यूएई से ही वतन वापस लौट लिए. ECB ने अपने बयान में बताया था कि ब्रूक पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने ने कहा था कि ब्रूक और उनके परिवार ने अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए और इसलिए उन्होंने ने अपने बयान में मीडिया, पब्लिक से अपील की है कि इस बात का ख्याल रखा जाए.