depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

एल्विश यादव ने जीता ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ख़िताब

एंटरटेनमेंटएल्विश यादव ने जीता 'बिग बॉस ओटीटी 2' का ख़िताब

Date:

बिग बॉस ओटीटी 2‘ में जिस पल का हम इंतजार कर रहे थे वह आ गया है। 14 अगस्त की रात को फिनाले हुआ और ‘राव साहब’ यानी एल्विश यादव विजेता बने. विजेता बनने पर एल्विश यादव को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला। जबकि अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे। जबकि मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं.

एल्विश यादव ने रचा इतिहास

एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विजेता बनकर इतिहास रच दिया। बिग बॉस के 16-17 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी वाइल्डकार्ड ने शो जीता हो. लेकिन इस बार ऐसा हुआ.

सलमान ने कहा था- एल्विस जीतेंगे तो इतिहास बनेगा

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में खुद सलमान खान ने भी कहा था कि अगर इस बार एल्विश यादव जीते तो इतिहास बन जाएगा. और बिल्कुल वही हुआ। एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकर घरवालों के साथ-साथ शो का सिस्टम भी हिलाकर रख दिया। एल्विश यादव ने अपने वन लाइनर्स, गेम प्लान और रणनीति से शो जीता।

अभिषेक और एल्विश के बीच कड़ी टक्कर हुई

वोट और फैन फॉलोइंग के मामले में अभिषेक और एल्विश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। फिनाले पर 15 मिनट के लिए लाइव वोटिंग खोली गई, जिसमें टॉप-2 फाइनलिस्ट यानी अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के लिए वोटिंग हुई। सलमान ने बताया कि एल्विश और अभिषेक के बीच वोटों के लिए कड़ी टक्कर थी.

इस तरह वोटों की गिनती हुई

बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता का फैसला फिनाले वीक के वोटों के आधार पर हुआ और फिनाले पर वोटिंग लाइन 15 मिनट के लिए खुली। और उसमें एल्विश आर्मी ने ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हान को हरा दिया. गुरुग्राम के लड़के एल्विश यादव ने बनाया रिकॉर्ड.

यदि एल्विस जीतता है, तो ट्विटर पर जश्न मनाएं – सिस्टम सरकार

एल्विश यादव के विजेता बनते ही ट्विटर पर जश्न शुरू हो गया. उनके माता-पिता और परिवार की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. फैंस ट्विटर पर खूब जश्न मनाते नजर आ रहे है , वह ये भी कह रहे है कि सिस्टम की सरकार बन बन गई ।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में थे ये कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून को शुरू हुआ था। शो में अभिषेक और मनीषा रानी के अलावा जेडी हदीद, पूजा भट्ट, जिया शंकर, बबिका धुर्वे, साइरस ब्रोचा, आकांक्षा पुरी, अविनाश सचदेव, पलक पुरस्वानी, फलक नाज़ और आलिया सिद्दीकी जैसे प्रतियोगी थे। लेकिन कुछ हफ्तों के बाद एल्विश यादव ने वाइल्डकार्ड एंट्री की और घर का ‘सिस्टम’ बदल दिया. किसी ने नहीं सोचा था कि एल्विश यादव बिग बॉस में इस तरह इतिहास रच देंगे.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बद्रीनाथ में हिमस्खलन, 57 मज़दूर फंसे, 16 का रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में हुए हिमस्खलन...

महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़

'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की...

नितीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के सात नए चेहरे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा...