Elvish Yadav rave party: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में Elvish Yadav सांप की गर्दन दबाकर अपने मुंह के करीब ले जाते हुए कहता दिख रहा है कि ‘ये है रियल कटारिया…टेंशन मत लो मेरा साथी है’। rave party में नशा और सांपों की तस्करी के आरोपों की बेशक पुलिस और वन विभाग टीम जांच करने और साक्ष्य तलाशने में जुटी है। लेकिन बिग बॉस विजेता Elvish Yadav के सांपों से खिलवाड़ करने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।
वीडियो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने वाले
ये वीडियो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने वाले हैं। इससे Elvish Yadav के खिलाफ केस और पुख्ता बन सकता हैं। इस अपराध में दोष सिद्ध होने पर Elvish Yadav को एक से लेकर सात साल तक की सजा हो सकती है। वह वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर पीएफए ने मामले की पड़ताल शुरू की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में Elvish Yadav सांप की गर्दन दबाकर अपने मुंह के करीब ले जाकर यह कहते दिखाई दे रहा है कि ‘ये है रियल कटारिया… टेंशन मत लो मेरा साथी है’।
वीडियो बनाने के लिए सांपों का इस्तेमाल
सांपों को पकड़ना, उनसे खेलना या खिलवाड़ करना या फिर मनोरंजन, आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। यह सब वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। आरोप है कि Elvish Yadav वीडियो बनाने के लिए सांपों का इस्तेमाल करता है। Elvish Yadav सपेरों से संपर्क कर सांपों का इंतजाम करता है। Elvish Yadav वीडियो में जिस तरह से सांप को पकड़कर वीडियो शूट करता दिखाई दे रहा है वह कोई आम इंसान नहीं कर सकता। ऐसा कोई प्रशिक्षित ही कर सकता है।
पार्टी में जुआ-सट्टा चलने का आरोप
Elvish Yadav की वीडियो में जुआ और सट्टा चलने की बात सामने आई थी। तभी उन्होंने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी। जहां वीडियो शूट किया गया। गुरुग्राम के उस थाना क्षेत्र की जानकारी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने गुरग्राम पुलिस कमिश्नर को शिकायत की। खुद मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटे हैं।
गुरुग्राम में 15 अक्तूबर को दी तहरीर
नोएडा में केस दर्ज कराने वाले पीएफए के गौरव के भाई सौरभ ने बताया कि Elvish Yadav का रियल कटारिया वाला आधे घंटे से अधिक का वीडियो है। इसमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन दिखाई दे रहा है। वीडियो के गुरुग्राम में शूट होने की जानकारी होने पर 15 अक्तूबर को पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को ईमेल के माध्यम से तहरीर दी थी। लेकिन तब एफआईआर दर्ज नहीं की हुई थी। अब नोएडा में Elvish Yadav रेव पार्टी के खुलासे के बाद इसकी जांच शुरू की गई है।
सांप के जहर को एफएसएल जांच के लिए भेजा
पीके श्रीवास्तव, जिला वन अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच पुलिस और वन विभाग की टीम कर रही है। सोमवार को पकड़े गए सभी सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं, बरामद किए गए सांप के जहर को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा। सांपाें को पकड़ना और उन्हें परेशान करना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है।