समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सीतापुर जेल जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का हालचाल लिया। अखिलेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज़म खान को न्याय मिलेगा। आज़म खान का हालचाल बताते हुए उन्होंने कहा कि जेल तो जेल होती, कम से कम सरकार को ये तो चाहिए कि परिवार को एक साथ रखे। बता दें कि आज़म खान की पत्नी और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी जेल में बंद हैं मगर उन्हें अलग अलग जेलों में रखा गया है। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि इलेक्टोरल बांड ने भाजपा की बैंड बजाकर रख दी है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि दरअसल भाजपा मुद्दों को हमेशा भटकाने में लगी रही रहती है और इसीलिए वो इस तरह की हरकतें करती है कि लोग असली मुद्दे से भटक कर इधर उधर की बात करें। भाजपा के इलेक्टोरल बांड द्वारा किये वसूली कांड का पर्दा फाश हो चूका है इसलिए वो इस तरह की गिरफ्तारियां करके लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है लेकिन मुख्यमंत्रियों की गिरफ़्तारी करके वो सच्चाई को छुपा नहीं सकती। सच्चाई की एक दिन जीत ज़रूर होती है.
अखिलेश ने समय को बलवान बताते हुए कहा कि और वो समय जल्द आएगा जब भाजपा को भी जनता सबक सिखाएगी। जनता सिर्फ वोट डालने के मौके का इंतजार कर रही है। अखिलेश ने कहा कि ये सब न्यूज़ को कंट्रोल करने की कोशिश है, वैसे भी मीडिया तो उनके हाथ में ही है फिर वो नहीं चाहते कि कोई भी खबर उनके खिलाफ लोगों तक पहुंचे। अखिलेश ने कहा कि दरअसल सरकार पूरी तरह घबराई हुई है इसलिए इस तरह की गिरफ्तारियां कर रही है लेकिन इस चुनाव में PDA ही जीतेगा। इलेक्टोरल बांड पर अखिलेश ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को जो इलेक्टोरल बांड मिले वो चुनावी चंदा है लेकिन सत्ताधारी भाजपा को चुनावी चंदा नहीं मिला, उसने तो वसूली की है।