depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

MP Election: निर्वाचन आयोग ने तय किए 204 चुनाव चिंह्न; जूते-चप्पल से रिझाएंगे निर्दलीय

नेशनलMP Election: निर्वाचन आयोग ने तय किए 204 चुनाव चिंह्न; जूते-चप्पल से...

Date:

MP Election 2023: मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन आयोग ने 204 चुनाव चिंह तय किए हैं। इनमें फूलगोभी, जूते—चप्पल से लेकर गले में टाई तक शामिल है। मान्यता प्राप्त छह राजनीतिक दलों के लिए चुनाव चिन्ह पहले से आरक्षित हैं। इनमें भाजपा का कमल, कांग्रेस का हाथ, बसपा का हाथी, आम आदमी पार्टी की झाड़ू, कम्युनिस्ट पार्टी एम का हथौड़ा, हंसिया, सितारा और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए चुनाव चिंह्न किताब आरक्षित हैं।

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जूते, चप्पल, मोजे, फूलगोभी चुनाव चिन्ह्न

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी आज नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे और अपने लिए वोट मांगेगे। इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जूते, चप्पल, मोजे, बिस्किट, फूलगोभी जैसे चुनाव चिन्ह्न आवंटित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने निर्दलियों के लिए 204 चुनाव चिंह्न निर्धारित किए हैं। बता दें, सात राजनीतिक और 24 राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टियों को 59 चुनाव चिंह्न आरक्षित हैं।

निर्दलीयों के लिए चुनाव आयोग मुक्त चुनाव चिंह्न जारी करता है

गैर मान्यता प्राप्त 2044 दलों और निर्दलीयों के लिए चुनाव आयोग मुक्त चुनाव चिंह्न जारी करता है। जूते, चप्पल, जुराबे, मोजे, फूलगोभी, बिस्कुट, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, गले की टाई और पेट्रोल पंप सहित कुल 204 चिंह्न चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशियों को बांटने के लिए छांटे हैं। आयोग की तरफ से जारी 198 प्रतीक गैर मान्यता प्राप्त छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिंह्न के तौर पर बांटे जाएंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशी अपने दल के चिंह्न पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिंह्न आवंटित करेगा। प्रत्याशी चुनाव चिंह्न को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं। निर्वाचन आयोग का नियम है कि प्रत्याशी चुनाव चिंह्न के लिए कोई तीन विकल्प दे सकते हैं। लेकिन किसी चिंह्न पर एक से अधिक दावे की स्थिति में अंतिम फैसला रिटर्निंग ऑफिसर का होगा।

अब तक 42 पार्टियों को मिल चुके चुनाव चिह्न

निर्वाचन आयोग की तरफ से अब तक 42 पार्टियों को सभी 230 विधानसभा में एक जैसे चुनाव चिंह्न आवंटित किए गए हैं। राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी को पेट्रोल पंप, राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी को लिफाफा, जन कल्याण पार्टी को अंगूर, जन अधिकार पार्टी को डोली, भारतीय बहुजन क्रांति दल को टेलीविजन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, भारतीय अवाम ताकत को ब्रश, नागरिक अधिकार शक्ति सेवा पार्टी को मेज,भारत रक्षक पार्टी को बल्लेबाज, जनतावादी कांग्रेस पार्टी को फोन चार्जर, भारतीय जनसंपर्क पार्टी को फूलगोभी, अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी को बोतल और संपूर्ण समाज पार्टी को अंगूठा चुनाव चिन्ह्न आवंटित किया गया हैं।

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए पहले से चुनाव चिन्ह आरक्षित

मान्यता प्राप्त छह राजनीतिक दलों के लिए पहले से चुनाव चिन्ह आरक्षित हैं। इनमें भाजपा को कमल, कांग्रेस को हाथ, बसपा को हाथी, आम आदमी पार्टी को झाड़ू, कम्युनिस्ट पार्टी एम को हथौड़ा, हंसिया, सितारा और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए चुनाव चिंह्न किताब हैं। ऐसे ही 24 राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टियों को 59 चुनाव चिंह्न आरक्षित हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाकुम्भ में लगी आग, 30 टेंट हुए ख़ाक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले...

अमरीका को चाहिए योग्य और गुणवत्तापूर्ण लोग, एच-1बी वीज़ा पर ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एच-1बी वीजा...

CT के लिए घोषित हुए टीम इंडिया के 15 चैंपियंस के नाम

जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव 19 फरवरी से शुरू...