depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

इग्नू ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए अपने पाठ्यक्रम मे जोड़े कई कई नए कोर्स, 31 जुलाई है आवेदन करने की अन्तिम तिथि

एजुकेशनइग्नू ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए अपने पाठ्यक्रम मे जोड़े कई...

Date:


इग्नू ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए अपने पाठ्यक्रम मे जोड़े कई कई नए कोर्स, 31 जुलाई है आवेदन करने की अन्तिम तिथि

डिस्टेंस लर्निंग हमेशा से एक बेहतर विकल्प उनके लिए जो नौकरी पेशे वाले है या जो किसी वजह से अपनी पढ़ाई से दूर हो गयें है। उनके लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) हर साल ओपन, डिस्टेंस और Online Mode में UG, PG और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करती है।

एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए भी IGNOU ने कुछ नए प्रोग्राम UG, PG और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स मे जोड़े हैं। इन सभी कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। अगर आप डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोर्सेस आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते है ।

एमए-ज्योतिष (MAJY)

IGNOU ने इस साल से ज्योतिष में दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स प्रोग्राम शुरू किया है। जिसके लिए ग्रेजुएशन किया कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। कोर्स की कुल फीस 12,600 रुपए है और या हिंदी और संस्कृत दोनों भाषा में उप्लबध होगा।

एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग (MADP)

इग्नू के स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (SOPVA) द्वारा इस वर्ष से दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग) प्रोग्राम की शुरुआत भी हो रही है। इस कोर्स की अधिकतम समय सीमा 4 साल है व् इसकी फीस 16,500 रुपए है।

एमए उर्दू (MUD)

यह कोर्स चार साल का है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किये छात्र इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पर इस कोर्स के लिए छात्रों को उर्दू पढ़ना-लिखना आना अनिवार्य है। इस कोर्स की कुल फीस 12,600 रुपए है ।

वैल्यू एजुकेशन में डिप्लोमा (DPVE)

यह कोर्स, 12वीं पास कर चुके या उसमे पढ़ रहे छात्रों के लिए है इस कोर्स की फीस 4,000 रुपए है। अधिकतम तीन सालों में इस कोर्स को पूरा किया जा सकता है ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...

कंगना की राजनीति में इंट्री, मंडी से भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

आखिरकार मोदी जी को अपना आइडियल मानने वाली बॉलीवुड...