ICAI CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन रिजल्ट जल्द होंगे घोषित

0
57
#image_title

दिसंबर में हुई चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के परिणाम का इंतजार बना हुआ है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए फाउंडेशन दिसंबर परिणाम की घोषणा इस सप्ताह icai.nic.in और icai.org पर कर सकता है।


सीसीएम धीरज खंडेलवाल के मुताबिक, आईसीएआई सीए फाउंडेशन के नतीजे 30 जनवरी से 6 फरवरी के बीच घोषित किये जा सकते है। हालांकि छात्र ध्यान दें कि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।


खंडेलवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि परिणाम जारी किए जाने की निश्चित तारीख के लिए संस्थान द्वारा अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपडेट के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। अंतिम तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।


आपको बता दें आईसीएआई ने 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा आयोजित की थी। इससे पहले संस्थान ने सीए इंटर और फाइनल के नतीजे घोषित किए थे।