लखनऊ: फैशन उद्योग में शामिल होने को तैयार, एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलाजी, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के विद्यार्थियों के लिए आज एक
ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ’पैशन फॉर फैशन, अ रोडमैप टू मेक अ सक्सेसफुल कैरियर इन फैशन’ विषय पर आयोजित इस वेब संगोष्ठी में फैशन उद्योग की बारिकियों और जुडे कैरियर के विकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
वेब सेमीनार में बतौर विशेषज्ञ एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलाजी की निदेशिका प्रोफेसर पूजा वर्मा अपने अनुभव युवा फैशन डिजाइनरों के साथ साझा किए। प्रोफेसर पूजा वर्मा पिछले 25 वर्षों से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। प्रो. वर्मा के कई विद्यार्थी आज फैशन उद्योग में स्थापित नाम बने चुके हैं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर पूजा वर्मा ने कहा कि, फैशन इंडस्ट्री में सिर्फ डिजाइनर्स ही नहीं कुशल और फैशन की समझ रखने वाले फैशन
स्टाइलिस्ट, इमेज कन्सल्टेंट, फैशन ब्लागर, फैशन जर्नलिस्ट, फैशन टैक्नालाजिस्ट, ऐसेसरी डिजाइनर्स, फैशन पीआर, फैशन फोटोग्राफर और विजुअल
मर्चेंडाइज आदि बहुत सारे लोगों की मांग है। विद्यार्थी ऐसे किसी भी विशेष विधा से जुडकर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं।
प्रो. वर्मा ने कहा आज फैशन एक वैश्विक उद्योग हो चुका है और इससे जुडे उद्यमी को ग्लोबल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। इसके जरिए वह न केवल अपनी रचनात्मकता बल्कि अपने परम्पराओं, संस्कृति और धर्म को भी विश्वस्तरीय पहचान दिला सकता है। उन्होंने कहा इसके लिए विद्यार्थी को अपनी लगन और क्षमता का पूरा दोहन करना होगा जिसके लिए उसे अच्छे संस्थानों से फैशन उद्योग की बारिकियों का प्रशिक्षण लेना चाहिए। अच्छे संस्थान न केवल अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराते हैं बल्कि उनके पास पुरा छात्रों का भी सहयोग रहता है जो संबंधित उद्योग में स्थापित हो चुके हैं।
वेब संगोष्ठी के अंत प्रतिभागियों ने प्रो. पूजा वर्मा से अपनी जिज्ञासाएं और सवाल बताए जिनका प्रों. वर्मा ने समाधान किया। इस वेबीनार में लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान प्रतिकुलपति एमिटी विवि लखनऊ परिसर डा. सुनील धनेश्वर वेब सेमीनार में आनलाइन शामिल हुए और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।