JEECUP 2022: जून में आयोजित होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, ऐसे पायें अपना एडमिट कार्ड

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा UP JEE पॉलीटेक्निक को अब 6 जून से आयोजित किया जायेगा, वहीं यह परीक्षा 6 जून से शुरू होकर 10 जून, 2022 तक चलेगी। जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जायेंगे, जिसको लेकर तैयारी चल रही है।
बता दें कि UPJEE प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक कालेजों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिये एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके एडमिट कार्ड आज या कल में जारी कर दिये जायेंगे। वहीं जारी किये गये एडमिट कार्ड को उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in से प्राप्त कर सकेंगे। वहीं इस परीक्षा के पैटर्न के बारें में बात करें तो यूपी जेईई में एक पेपर होगा, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जहाँ इन्हें हल करने के लिये 3 घंटे समय दिया जायेगा।
इसके साथ ही प्रत्येक सही प्रश्न के लिये 4 अंक दिये जायेंगे, साथ ही गलत उत्तर के लिये एक चौथाई अंक काटा जायेगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड-
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जायें।
2. यहाँ होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
3. अब इस पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
4. जानकारी भरने के बाद आपका प्रवेश पत्र आपके सामने आ जायेगा।
5. अपने प्रवेश पत्र को अब डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।