जल्द ही और कंपनियां भी आयेंगी साक्षात्कार के लिये
मेरठ। MIET में मिडास मोटर्स कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस दौरान इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमबीए के छात्रों ने भाग लिया।
इस चयन प्रक्रिया में सहयोगी कंपनी की तरफ से एचआर ने अपने सहयोगी टीम के साथ लिखित एवं मौखिक परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार के द्वारा छात्रों की प्रतिभा का परीक्षण किया। अंत में एचआर इंटरव्यू के बाद MIET के 10 छात्रों का अंतिम चयन किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज की प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आकांक्षा अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि काॅलेज में लगातार कोर कंपनियां कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी, इलेक्ट्राॅनिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के प्लेसमेंट के लिए अनेक कंपनियां आ रही हैं और अनेक कंपनियां लगातार संपर्क में बनी हुई है, जो काॅलेज में छात्रों के चयन के लिए कभी भी आ सकती हैं। इसलिए छात्रों को कड़ी मेहनत करते हुए साक्षात्कार के लिए अपने को तैयार रखना है।
इस अवसर पर MIET Group के चेयरमैन विष्णु शरण, उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडेमिक डॉ डीके शर्मा, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आकांक्षा अग्रवाल, आयुषी प्रकाश ने चयनित छात्रों को बधाई दी।