Site icon Buziness Bytes Hindi

Education: AMU में होगा योग महोत्सव, छात्र करेंगे भागीदारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इस बार योग दिवस से पहले योग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इसे कराने को लेकर तैयारी कर ली है। वहीं बता दें कि योग महोत्सव की शुरुआत आयुष मंत्रालय द्वारा की गयी थी, जिसको 100 शहरों में कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है, जिसके घटते क्रम में AMU में आयोजन होगा।

जानकारी के अनुसार AMU में 27 वें दिन यानी 25 मई को एथलेटिक्स ग्राउंड में इसका आयोजन होगा, जहाँ सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक 1500 लोग योग करेंगे। इसके बाबत जानकारी देते हुये AMU के शारीरिक शिक्षा विभाग के चैयरमैन प्रो. सैय्यद तारिक मुर्तजा ने बताया कि AMU में योग महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है, जिसके तहत लोगों को रोजाना योगाभ्यास कराया जा रहा है।

आगे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया जायेगा, जिसके लिये स्कूल-पीएसी को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोंगो को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग छात्र, मदरसों के छात्र, ओल्ड एज होम से बुजुर्गों आदि को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में AMU द्वारा मैट दी जायेगी, साथ ही लोंगो को पानी बोतल लाने की अनुमति होगी।

Exit mobile version