depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Education: LPU के छात्र का कमाल, पायेंगे गूगल से 64 लाख का पैकेज

एजुकेशनEducation: LPU के छात्र का कमाल, पायेंगे गूगल से 64 लाख का...

Date:

इन दिनों कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में जॉब-शॉब का दौर चल रहा है, जहाँ इसी क्रम में LPU ने अपना पुराना रिकॉर्ड फिर से बरकरार रखा है। इसके साथ ही देश में प्लेसमेंट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहाँ LPU के एक छात्र को गूगल द्वारा 64 लाख का पैकेज हासिल हुआ है। जानकारी के अनुसार टेक जॉयंट गूगल में LPU के बीटेक CSE के छात्र हरे कृष्णा को यह बड़ी प्लेसमेंट हासिल हुई है, वह फिलहाल में गूगल के बेंगलुरु ऑफिस में काम करेंगे।

जानकारी के अनुसार कृष्णा की यह प्लेसमेंट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे बड़ी प्लेसमेंट मानी जा रही है, क्योंकि उन्हें बड़े पैकेज पर हायर किया गया है। इसके साथ ही LPU के ही छात्र अर्जुन जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग में 63 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है, साथ ही अमेज़न ने भी  LPU के एक छात्र को 46.4 लाख का सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट दी है।

वहीं इस बड़ी सफलता पर LPU के चांसलर डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि हम समग्र विकास के लिये एक रोडमैप तैयार करते हैं, LPU ने हाल में ही कई समझौता किया है, जिससे छात्रों को डेटा साइंस, बिग डेटा, डिजिटल मार्केटिंग, सप्लाई चेन आदि जैसे प्रोग्राम भी प्राप्त हो सके। आगे बोलते हुये उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के मामले में हम सबसे आगे रहते रहें हैं, इस बार भी हम आगे हैं, LPU के हजारों छात्र दुनियाभर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में बेहतरीन करियर बनाकर स्थापित हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...