नई दिल्ली। ईडी ने तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी कविता को 11 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। हालांकि उससे पहले कविता को आज ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन अब वो 11 मार्च को पेश होगीं।
मनीष सिसोदिया के बाद अन्य लोग भी शराब घोटाला शिकंजे में
दिल्ली में शराब नीति घोटाले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब कई अन्य लोगों पर शिकंजे में आते जा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने इस मामले में बीते दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस पार्टी की एमएलसी के. कविता को समन भेजा था। कुछ दिन पहले शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरटंला और व्यापारी अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी हुई है।
ये है शराब घोटाला मामला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 नई शराब नीति लागू की थी। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस नीति के लागू होते अनियमितताओं की आशंका जताते हुए CBI से मामले की जांच कराने की सिफारिश की थी। अगले ही साल जुलाई में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया। सीबीआई की जांच में मनीष सिसोदिया पर लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाया गया था।
कविता को समन?
शराब नीति घोटाले में ईडी ने के. कविता को समन भेजा है। उन पर आरोप है कि उनके पास शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स में 65 फीसदी की भागीदारी है। इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में उनसे पूछताछ की गई थी। के. कविता पर आरोप लगा है कि आम आदमी पार्टी और के. कविता के बीच एक सौदा हुआ था।
इस सौदे के तहत दोनों के बीच 100 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। इस लेनदेन में कविता के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रभारी विजय नायर और मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा शामिल थे। इस सौदे के बाद ही इंडोस्पिरिट्स को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली।
11 मार्च को होगी कविता की पेशी
ईडी ने के कविता को नौ मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस पर कविता ने राजनीतिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 11 मार्च को पेश होने की बात कही। उन्होंने इस बात की जानकारी अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।