Earthquake In Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई है। आज सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
रविवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके
हालांकि भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। बता दें इन दिनों देश में भूकंप की संख्या में तेजी आई है। इससे पहले कल रविवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का केंद्र फरीदाबाद बताया गया था। उसके बाद से अब आज सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की जानकारी नहीं हो पाई थी।
नोट : खबर अपडेट की जा रही है।