Site icon Buziness Bytes Hindi

Du Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, खाली हैं 14000 से अधिक सीटें

Du Admission 2022

सीटों को एक दिन में भरने की कवायद, स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया शुरू

दिल्ली विश्विद्यालयों के कॉलेजों में इस समय एडमिशन प्रकिया चालू है, जहाँ कुल 59401 छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन के माध्यम से स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन लिया है। दूसरी ओर विश्विद्यालय में सीट आवंटन का तीसरा दौर 17 नवंबर को ही खत्म हो गया था, जहाँ आज उम्मीदवार 21 नवम्बर से इसकी आधिकारिक वेबसाइट admission. uod. in पर डीयू सीएसएस स्पॉट प्रवेश के लिये आवेदन कर सकेंगे।

दूसरी ओर स्पॉट राउंड के लिये आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवम्बर शाम 4:59 तक ही रखी गयी है। वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गाँधी ने कहा कि 2000 से अधिक छात्रों ने अपना प्रवेश वापस ले लिया है, वहीं अभी भी 14000 से अधिक सीटें खाली हैं। दूसरी ओर इन सीटों को सीट आवंटन के स्पॉट राउंड के जरिये से भरा जायेगा, वहीं इसी दौरान 59041 छात्रों को प्रवेश भी दिया गया है।

जहाँ हमने CSAC के रिक्त सीटों की एक सूची भी जारी की है, वहाँ अभ्यर्थी 21 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदक को 24 नवम्बर से 26 नवम्बर के बीच आवंटित सीटों को स्वीकारना होगा, वहीं इसके लिये ऑनलाइन भुगतान तिथि 27 नवंबर रखी गयी है। दूसरी इस एडमिशन प्रकिया में एक उम्मीदवार केवल एक कार्यक्रम का चयन करने में सक्षम होगा, जहाँ आवंटन सीटों की उपलब्धता, कॉलेज, श्रेणी को वरीयता के क्रम में रखा जायेगा।

Exit mobile version