मेरठ। मेरठ का सोतीगंज जो कि लूट और चोरी के वाहनों को काटने के लिए कुख्यात है। कबाड़ियों पर पुलिस ने ऐसी सख्ती की है कि उन्होंने अब चोरी और लूट के वाहनों को तो काटना बंद कर दिया। लेकिन पुलिस को अभी भी शक है कि कहीं न कहीं कबाड़ी चोरी छिपे इस काम को कर रहे हैं। पुलिस ने अब सोतीगंज के कबाड़ियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन को सोतीगंज के ऊपर निगरानी के लिए छोड़ा हुआ है।
लूट चोरी के वाहनों के कटान के लिए कुख्यात रहे इस सोतीगंज में अब आए दिन पुलिस ड्रोन उड़ाकर छतों पर भी यह निगरानी कर रही है कि वाहनों के कल पुर्जे तो छतों पर नहीं रखे हैं। अब सोतीगंज के कबाड़ियों को पुलिस के बाद ड्रोन का डर सता रहा है। हालात ये है कि आसमान में जरा सी आवाज होने पर सोतीगंज के कबाड़ी सतर्क हो जाते हैं। इस समय सोतीगंज के कबाड़ियों के दिन ड्रोन की दहशत में गुजर रहे हैं। पुलिस ने कहा भी है कि वे समय-समय पर सोतीगंज के ऊपर ड्रोन से निगरानी करेगी।
Also read: अरबपति कबाड़ियों का खंगाला जा रहा इतिहास,एक अरब के आसपास हो चुकी संपत्ति जब्त
सोतीगंज में पुलिस कुख्यात वाहन कबाड़ी हाजी गल्ला और हाजी इकबाल जैसों को जेल की चाहरदीवारी के पीछे भेज चुकी है। इसके अलावा करीब 50 कबाड़ियों पर और कार्रवाई की तैयारी चल रही है। वहीं अब इस पूरे इलाके में और वाहनों के कबाड़ी पर पुलिस ड्रोन के माध्यम से निगाहें लगाए हुए है। लगातार निगाह बनाए हुए है।