depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Badrinath Dham: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

उत्तराखंडBadrinath Dham: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर हुई...

Date:

चमोली। बाबा केदार के कपाट के बाद आज भगवान बदरी नाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। बदरीनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है। यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज गुरुवार सुबह 7.10 पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो गई है।

सेना की मधुर धुन पर थिरके श्रद्धालुगण

कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई। परिसर में सेना की मधुर धुन पर श्रद्धालुगणों ने डांस किया। बदरीनाथ के सिंह द्वार से तीर्थ यात्रियों के दर्शन शुरू हो गए हैं। कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।

बदरीनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है। यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के करीब 400 वाहन पहुंच गए हैं। बदरीनाथ के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

माणा में ग्रामीणों की चहल-पहल शुरू

बदरीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा और रड़ांग बैंड में हिमखंड पिघल गए हैं। यहां अलकनंदा के किनारे कुछ जगहों पर बर्फ जमी है। बदरीनाथ धाम के आंतरिक मार्गों पर अभी बर्फ है, जिसे नगर पंचायत बदरीनाथ के पर्यावरण मित्रों की ओर से साफ किया जा रहा है। वर्ष 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी हैं। देश के प्रथम गांव माणा में भी ग्रामीणों की चहल-पहल होने लगी है। बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंंचे अधिकांश श्रद्धालु माणा गांव पहुंचे। बदरीनाथ में आर्मी हेलीपैड से मंदिर परिसर तक साफ-सफाई काम भी पूरा हो गया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related