केदारनाथ। शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। सुबह 6:25 पर धार्मिक विधि-विधान के साथ कपाट खोले गए। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान आशुतोष अगले 6 महीने तक यहां पर दर्शन देंगे। सुबह 4 बजे से ही कपाट खोलने की तैयारी शुरू हो गई थी। इस अवसर पर केदारनाथ धाम को अलग-अलग प्रकार के 9 कुंटल फूलों के साथ सजाया गया था। धाम के रावल भीमाशंकर लिंग पुजारी गंगाधर लिंक सहित तमाम बड़े पदाधिकारी केदारनाथ धाम में उपस्थित थे।
Also Read : Uttarkhand News: CM योगी के दौरे से आया Idea, सरकार करेगी ये बड़ा काम
सुबह 5:00 बजे से मंदिर के गर्भ गृह द्वार का पूजन शुरू किया गया। केदारधाम के रक्षक क्षेत्रपाल श्री भकुंट भैरव के आह्वान के साथ ही 6:25 पर केदारधाम का मुख्य द्वार खोल दिए गए। कपाट खुलते ही भगवान स्वयंभू शिवलिंग की समाधि रूप से जागृत किया गया। कुछ ही पल बाद बाबा के निर्वाण दर्शन हुए। जिसके बाद दे बाबा का श्रंगार दर्शन शुरू किया गया। कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहला रुद्राभिषेक हुआ।
मराठा रेजिमेंट के सुरमई संगीत के साथ साथ हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इस धार्मिक एवं ऐतिहासिक क्षण के गवाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बने। वे अपनी पत्नी के साथ केदार धाम बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली 2 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से पैदल चलते हुए गुप्तकाशी फाटा और गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के बाद 5 मई को केदारधाम पहुंची थी।
Also Read : केदारपुरी पहुंची Kedarnath पंचमुखी उत्सव डोली, शुक्रवार को खुलेंगे केदारनाथ धाम के द्वार
बता दे कि 3 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुवात हो गई थी। 8 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खोले जाने है। जिसके बाद चारधाम यात्रा यात्रियों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगी।