depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

क्या आपको पता है दिल्ली-एनसीआर के पास भी है एक ‘छोटा हरिद्वार’

ट्रेवलक्या आपको पता है दिल्ली-एनसीआर के पास भी है एक 'छोटा हरिद्वार’

Date:

हम सब देख रहे हैं कि पूरे देश में गर्मी ने कितना कहर बरपा रखा है, यानी अब लोग ज्यादा से ज्यादा पहाड़ों या पानी के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्लीवासी इन दिनों ज्यादातर हरिद्वार-ऋषिकेश, देहरादून, नैनीताल, मसूरी शिमला जैसी जगहों पर जा रहे हैं। ऐसे में जाम, सड़कों पर मीलों तक खड़े वाहन, होटलों की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं हर जगह देखने को मिल रही हैं.


इतना ही नहीं उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के कारण ज्यादातर रास्ते जाम हो जाते हैं, हरिद्वार पार कर लोगों को घंटों ऋषिकेश में खड़े रहना पड़ता है. ऐसे में हरिद्वार जाने वालों को 5 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। अगर आप भी हरिद्वार जाकर डुबकी लगाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए दिल्ली-एनसीआर में स्थित छोटा हरिद्वार की जगह लेकर आए हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी जगह है तो आइए हम आपको इस जगह के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

यह जगह दिल्ली से 50 किमी दूर है

अगर आप सोच रहे हैं कि घर से बाहर कहां जाएं, ताकि जेब और समय पर इसका असर न पड़े, तो हम आपको बता दें, यह जगह दिल्ली एनसीआर से 50 किमी की दूरी पर है, और इसे ‘छोटा हरिद्वार’ के नाम से जाना जाता है। यहां जाकर आप घूम भी सकेंगी और बच्चों के साथ छुट्टियां भी बिता पाएंगी । यहां जाकर आप हरिद्वार में गंगा स्नान का लुत्फ उठा सकते हैं। दिल्ली से मेरठ के रास्ते में मुरादनगर नाम का एक शहर है, जहां गंगा नदी बहती है, जो सीधे हरिद्वार की ओर जाती है। इस गंगा में डुबकी लगाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है।

गंगा के बीच में शिव की एक मूर्ति है

मुरादनगर गंगा नगर में पक्के घाट भी बनाए गए हैं और इन्हीं के कारण इस स्थान को छोटा हरिद्वार कहा जाता है। यहां जाकर आपको हरिद्वार जैसा अहसास होगा। इतना ही नहीं, आपने हरिद्वार में शिव की मूर्ति देखी होगी, उसमें से गंगा बहती है, ठीक उसी तरह यहां भी शिव की मूर्ति स्थापित की गई है। घाट पर बने मंदिर और हर-हर गंगा का नजारा किसी का भी मन मोह लेगा।

आप छोटे हरिद्वार में क्या कर सकते हैं?

छोटा हरिद्वार में आप अपने परिवार के साथ गंगा स्नान कर सकते हैं, नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही किसी भी टूरिस्ट प्लेस की तरह यहां भी आप आलीशान होटलों या ढाबों में खाने का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। मुरादनगर के छोटे हरिद्वार में हर वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। बता दें, पूर्णिमा व अन्य त्योहारों पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक होती है कि पांव रखने तक की जगह नहीं होती है। लोग स्नान के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भी यहां आते हैं। छोटा हरिद्वार के घाटों पर शिव मंदिर के साथ-साथ कई प्राचीन मंदिर भी बने हुए हैं। इतना ही नहीं लोग यहां आकर भस्म भी चढ़ाते हैं।

गंगा स्नान के लिए शानदार इंतजाम किए गए हैं

गंगा में डुबकी लगाने के लिए यहां लोहे के पाइपों की बैरिकेडिंग भी की गई है। गंगा नगर होने के कारण यहां की गंगा 12 फीट से भी ज्यादा गहरी है। गंगा स्नान करना है तो बैरिकेडिंग के अंदर स्नान करें, महिलाओं के लिए अलग स्नान घाट बनाए गए हैं। आसपास रहने वाले लोग भी यहां स्कूटी और बाइक से भी आते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चुनावी नतीजों और रुझानों में देरी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा चुनाव...

हरियाणा में किसकी प्रतिष्ठा दांव पर?

अमित बिश्नोईहरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मैदान...

बिकवालों के शिकंजे में शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 1700 अंकों का गोता

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने 3...

तो फिर इंसान तो क्या परिंदा भी नहीं बचेगा

तौक़ीर सिद्दीकीईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव से...