G20 Summit varanasi: वाराणसी में जी20 आयोजन दीन-दयाल हस्तकला संकुल में शुरू हुआ। विकास मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने जी20 देशों से आए प्रतिनिधियों को वर्चुअली सम्बोधित किया। बैठक में फूड सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज और गरीबी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा शुरू हो गई। सदस्य देशों के विकास मंत्रियों आज रणनीति तैयार करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद है।
आतंकवाद पर चर्चा
वाराणसी में आयोजित बैठक में विभिन्न देशों से आए डेलीगेट्स दुनिया में असमानता, गरीबी, फूड सिक्योरिटी एंड एनर्जी कंजर्वेशन, क्लाइमेट चेंज, आतंकवाद, महामारी, ग्लोबल सप्लाई चैन में बाधा, जीवन यापन, जियो पॉलिटिकल डिस्प्यूट और आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा होगी।
एक-दूसरे के अनुभव करेंगे साझा
जी20 समूह के सशक्त देश अपने अनुभवों को विश्व में कैसे जी20 समूह इस बात को मजबूती से मसौदा तैयार करेंगे। इसी के साथ तकनीक, संसाधनों, रोगों और संस्कृति की राह में आने बाधाओं की लिस्टिंग की जाएगी।
200 से ज्यादा डेलीगेट्स पहुंचे बनारस
विकास मंत्रियों की इस अहम् बैठक में 20 देशों के 200 से ज्यादा डेलीगेट्स आगे के 100 साल के विकास की दिशा-दशा तय करेंगे। वाराणसी की इस बैठक में लिए गए निर्णय को सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के SDG (सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल) शिखर सम्मेलन में रखा जाएगा।