क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और प्रत्याशी एसटी हसन का अंतिम समय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिकट काटकर आज़म खान की करीबी मानी जाने वाली रुचि वीरा को प्रत्याशी बना दिया है। दरअसल कल रात से कुछ टीवी चैनलों में इस खबर को ब्रेकिंग खबर के रूप में दिखाया जा रहा है. मुरादाबाद में एसटी हसन के समर्थकों द्वारा रुचिवीरा का पुतला फूंकने और उनके खिलाफ नारेबाजी करने की वीडियो भी वायरल है. हालाँकि इस खबर की पुष्टि पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से नहीं हुई है और न ही सपा के किसी सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर इसकी जानकारी दी गयी है. टीवी चैनल सिर्फ अपने सूत्रों की तरफ से ये खबर चला रहे हैं। बता दें कि मुरादाबाद का चुनाव पहले चरण में है और नामांकन का आज अंतिम दिन है।
वैसे मुरादाबाद सीट से एसटी हसन अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. उनके नामाँकन में देहात विधायक नासिर कुरैशी, सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद भी मौजूद थे। एसटी हसन ने कल दोपहर एक बजे अपना नामाँकन पत्र दाखिल किया। कहा जा रहा है कि एसटी हसन ने अपने नामांकन पत्र के साथ हलफनामा दाखिल नहीं किया है क्योंकि उस समय सपा मुख्यालय से कोई अधिकृत सूचना नहीं आई थी। इसी के बाद ये खबर चल पड़ी कि एसटी हसन का टिकट कट गया है जो रात तक ब्रेकिंग न्यूज़ बन गयी और कई टीवी चैनलों ने रुचिवीरा के हवाले से बताया कि उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए कहा गया है.
रुचिवीरा बिजनौर से विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, वो आज़म खान की करीबी बताई जाती हैं जबकि एसटी हसन का आज़म खान के साथ छतीस का आंकड़ा है। कहा जा रहा है कि मुरादाबाद में जो कुछ हो रहा है इसके पीछे आज़म खान का हाथ है, वो अपने आलोचक एसटी हसन को सबक सिखाना चाहते हैं और अपनी करीबी रुचिवीरा को सेट कराना चाहते हैं. मुरादाबाद से एसटी हसन के अलावा कल तक भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह भी नामांकन कर चुके हैं, वहीँ बसपा के इमरान सैफी आज नामांकन दाखिल करेंगे। अब एसटी हसन का पत्ता मुरादाबाद से कट गया है ये शाम तक पता चलेगा जब रुचिवीरा अपना नामांकन दाखिल करेंगी।