हिन्दू धर्म में सूर्य देव को एक अलग ही दर्जा प्राप्त है, वहीं इन्हें ऐसा देवता माना गया है जोकि साक्षात रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन में भी सूर्य देव का बड़ा महत्व होता है, जहाँ ज्योतिष में जिसकी कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत रहती है। वह अधिक धन-धान्य और समृद्धि से हमेशा परिपूर्ण रहता है।
वहीं ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति अगर जीवन में व्यवधानों के कारण परेशान है तो उसके नियमित सूर्य देव को जल चढ़ाने से उसकी परेशानियां कम हो जाती हैं। वहीं अगर आप सूर्य देव को जल चढ़ाते हैं तो आपको इन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिये।
उगते हुये सूर्य को दें जल, जल्द मिलेगा लाभ
हिन्दू धर्म में उगते हुये सूर्य को जल देना काफी लाभदायक माना गया है, वहीं सूर्य के उदय होते ही जल देने पर सूर्य का सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है। इसके साथ ही अगर सूर्य की रोशनी आँखों में चुभने लगे तो तब जल अर्पित करने से कोई लाभ नहीं मिलता है।
बिना स्नान किये न दें सूर्य देव को जल-
हिन्दू धर्म में बिना स्नान किये सूर्य देव को जल देने में सख्त मनाही है, ऐसे में ऐसा करने से बचे। वहीं जब आप सूर्य को जल दें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके दोनों हाथ सिर ऊपर की ओर हो।
लाल कपड़ों में दें सूर्य को जल, मिलेगा अधिक लाभ-
इसके साथ ही अगर सूर्य को जल देते समय लाल रंग के कपड़े पहने जाये तो इससे अधिक लाभ प्राप्त होता है। वहीं जल अर्पित करने के बाद अगरबत्ती, धूप आदि से सूर्य देव की पूजा करें।