depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Holi 2022 Lucky Colour: ऐसे जानें अपनी जन्म तिथि के अनुसार होली मिलन व रंगों की अनुकूलता तथा प्रतिकूलता

धर्मHoli 2022 Lucky Colour: ऐसे जानें अपनी जन्म तिथि के अनुसार होली...

Date:


Holi 2022 Lucky Colour: ऐसे जानें अपनी जन्म तिथि के अनुसार होली मिलन व रंगों की अनुकूलता तथा प्रतिकूलता

होली रंगों का त्योहार है। होली पर अपनी जन्मतिथि के अंक के हिसाब से किस रंगों के साथ होली खेलनी चाहिए। ये बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य –

अंक 1 – जो व्यक्ति 1,10,19,28 तारीख को पैदा हुए हो वे हरे, भूरे, पीले व सुनहरे रंगों से 2,7,5 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेल भावना से होली खेलेंगे तो वे नेतृत्व की शक्ति प्राप्त करते हुए अपने व्यवसाय में उत्तम योग तो बनायेंगे साथ ही हृदय व नेत्र की कमजोरियों को भी दूर कर सकते हैं। इनसे बचें – 6,15,24,8,17,26 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा हरे, नीले, काले रंगों से बचें।

अंक 2 – जो लोग 2,11,20,29 तारीख में पैदा हुए हो उन्हें सफेद, अंगूरी हल्के हरे रंग से उत्तर की ओर मुख करके 7,16,25,4 व 13,22,31 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेलना मन का आनन्द तो प्रदान करेगा साथ ही फेफड़े, रक्त संचार आदि को भी रोग मुक्त करेगा। इनसे बचें – 1,10,19,28,5,14 व 23 तारीखों में पैदा हुए तथा लाल व हरे रंगों से।

Read also: Holi Upay 2022: होली पर करें ये काम तो दूर होगी जिंदगी में हर प्रकार की रूकावटें

अंक 3 – जो व्यक्ति 3,12,21,30 तारीख को जन्में हैं वे 6,15,24,9,18,27 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ बसंती, केसरियां, पीले, मस्टर्ड रंगों के साथ धार्मिक रीति रिवाजों को ध्यान में रखते हुए शालीनता से होली खेलें तथा अपनी जंघाओं को हल्दी से रंगे तो विवाह सुख के योग प्रबल हो तथा आपके ज्ञान को स्वंय को और अन्य को उचित लाभ हो सकेगा। इनसे बचें – 4,13,22,31,5,14,23 तारीख में पैदा हुए व्यक्तियों से तथा हरे, काले, नीले, भूरे रंगों से।

अंक 4 – 4,13,22,31 तारीखों में जन्म लेने वाले लोग अपने दैनिक कार्यों में तथा व्यवसायिक परेशानियों से बचना चाहते हो तो वे 1,10,19,28,2,11,20,29 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों के साथ किसी भी रंग से होली खेलेंगे तो संक्रामक रोगो से भी मुक्ति पा सकेंगे। इनसे बचें – 5,14,23,9,18,27 तारीखों में पैदा हुए लोगों से व हरें, काही, लाल, सिन्दूरी, केसरियां रंगों से

अंक 5 – 5,14,23 तारीखों में पैदा हुए लोगों के लिए आवश्यक है कि वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने तथा फ्लू, स्नायु, निर्बलता, चर्म रोगों से बचने के लिए मुख्यतः हरे रंग से 1,3,4,7,8 तारीखों में पैदा हुए लोगों से होली खेलें व गले भी मिले। बचें इनसे – 2,6,9 तारीखों में पैदा हुए लोगों से दक्षिण पश्चिम दिशा से तथा लाल व पीले रंगों से।

Read also: Holi DIY: घर में बनाए इस उबटन से होली का जिददी रंग मिनटों में होगा साफ

अंक 6 – 6,15,24 तारीखों में पैदा हुए लोग 3,12,21,30,2,4,9 तारीखों में पैदा हुए लोगों से हल्के नीले, आसमानी, रायल ब्लू, व गुलाबी रंगों से होली खेले तथा कफ जनित रोगों से बचाव तो करें ही शुभ यात्राओं के आनन्द देनेवाले योग भी बनायें। बचें इनसे – 1,5,7,8 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा काले व लाल रंग से।

अंक 7 – जो व्यक्ति 7,16,25 तारीखों में पैदा हुए है वो नृसिहं भगवान का ध्यान करके गीली होली हल्के पीले सफेद चमचमाते रंगों से खेले 2,11,20,29 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेले तथा प्लास्टिक की पिचकारी व गुब्बारे इस्तेमाल करना अत्यंत अनुकूल रहेगा। गर्मी में पसीने की अधिकता व घबराहट से भी बच सकेंगे। बचें इनसे – 3,12,21,30 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा गाढ़ा पीला, काले नीले रंगों से।

Read also: Holi Special 2022: होली का ये वैज्ञानिक महत्व जानकार हो जाएंगे हैरान

अंक 8 – जो व्यक्ति 17,26,8 तारीखों में पैदा हुए लोग बैंगनी काला, नीला, आसमानी व भूरे रंग से 4,13,22,31 तारीखों वालों से काफी देर तक होली खेले तो देरी से होने वाले काम यथा समय होने के योग बनेंगे ही वायु रोग तथा बालों का झड़ने से भी मुक्ति पा सकेंगे। बचें इनसे – 9,18,27 तारीख में पैदा हुए लोगों से तथा सिन्दूरी व चटक रगों से।

अंक 9 – जो लोग 9,18,27 तारीख में पैदा हुए लोग अपने शक्ति बढ़ाने व रक्तचाप व दुर्घटना से बचने के लिए गुलाबी रंगों से 3,12,21,30 तारीख में पैदा हुए लोगों से उत्साह पूर्वक होली खेलें। बचें इनसे – 8,17,26 तारीख में पैदा हुए लोगों से नीले, काले, हरे रंगों से।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चुनाव में टिकट नहीं मिला तो दे दी जान

आम तौर पर चुनाव के दौरान पार्टी से टिकट...

केजरीवाल ने गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका वापस ले ली

आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...