Site icon Buziness Bytes Hindi

घने कोहरे ने भदोही में मचाया कोहराम, आपस में टकरा गए आठ वाहन

bhadohi

घने कोहरे का कोहराम पूरे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मचा हुआ जिसने सड़क पर ज़ुंदगी को बिलकुल धीमा कर दिया है, किसी हादसे की आशंका के डर से नेशनल हाई वेज़ पर लोगों की आवाजाही काफी कम हो गयी है फिर भी ज़िन्दगी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है.

अब इस घने कोहरे में, जहाँ दृश्यता शून्य के आसपास है, जब वाहनों से लोग बाहर निकलेंगे तो सड़क हादसों के होने का खतरा भी बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश के भदोही में इसी घने कोहरे के कारण आज भीषण सड़क हादसा हुआ, नेशनल हाईवे 19 पर 8 गाड़ियां पीछे से टकराती चली गयीं. टक्करों की इस श्रंखला के बाद कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं जिसमें एक कार और एक ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालाँकि गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ क्योंकि कोहरे की वजह से वाहनों की रफ़्तार काफी धीमी थी फिर भी भरी वाहनों की टक्कर से छोटे वहां काफी डैमेज हो गए.

जानकारी के मुताबिक पहले दो ट्रक टकराये इसके बाद पीछे से आते हुए कई वाहन जिनमें एक कार, एक मैजिक वाहन व अन्य ट्रक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकराते चले गये. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो चालकों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया है। सोशल मीडिया पर टक्करों की इस श्रंखला का वीडियो वाइरल है.

Exit mobile version