Site icon Buziness Bytes Hindi

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल के इस्तीफे को बताया नाटक

devendra

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज राजनीतिक बम फोड़ते हुए कहा कि दो दिन बाद वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया। कांग्रेस ने केजरीवाल के इस्तीफे को नाटक बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। ऐसा कहकर कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन होने की बातों को ख़ारिज कर दिया। आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन न करके सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इस्तीफा देने का प्रस्ताव एक राजनीतिक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार महीने पहले इस्तीफा दे देते तो दिल्ली में जलभराव के कारण 30 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान नहीं जाती। देवेंद्र यादव ने कहा कि वह दो दिन का इंतजार क्यों कर रहे हैं? यह एक राजनीतिक ड्रामा लग रहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही उन पर पाबंदियां लगा रखी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जागरूक है और वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।

आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव तक पार्टी का कोई और नेता मुख्यमंत्री बनेगा।

Exit mobile version