दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से चुनावी वादों की भरमार है, इतनी भरमार कि वोटर भी कन्फ्यूज़ है कि किसके वादे पर यकीन करे, सबके वादे एक से बढ़कर एक. वैसे तो कहा जा रहा है कि दिल्ली के घमासान में सीधी टक्कर दिल्ली की आप और केंद्र की एनडीए सरकार के बीच है लेकिन इस चुनाव को कांग्रेस पार्टी त्रिकोणीय बनाने की लगातार कोशिश कर रही है. देश की सबसे पुरानी पार्टी अपनी इस कोशिश में पहले महिलाओं के लिए आर्थिक मदद और सभी के लिए 25 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा के रूप में बड़ी घोषणाएं कर चुकी है और आज उसने युवाओं के लिए भी घोषणा की है. कांग्रेस ने वादा किया कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये देगी।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आज एक पत्रकार वार्ता में ‘युवा उड़ान योजना’ का एलान किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह मुफ़्त नहीं है, हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता देंगे जो किसी कंपनी, फैक्ट्री या संगठन में अपना हुनर दिखा सकते हैं। उन्हें इन कंपनियों के ज़रिए पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे। उन्होंने कहा, हम कोशिश करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में लगाया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है ताकि वे अपने हुनर को बेहतर बना सकें।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी अपनी पहली घोषणा 6 जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ के नाम से की थी जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया। 8 जनवरी को पार्टी ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया।