Site icon Buziness Bytes Hindi

Vande Bharat Express: देहरादून पहुंची वंदे भारत ट्रेन, 25 को रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

ma2308

Vande Bharat Express: दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 25 मई से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले आज 23 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के लिए देहरादून पहुंच गई।

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के लिए देहरादून स्टेशन को सजाने का काम शुरू कर दिया है। स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म (एक व दो) में टेंट लगाने और रंग-रोगन का काम शुरू है। 24 मई को दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

देहरादून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। गुरुवार 25 मई को सुबह 11 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर देहरादून रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर टेंट लगाया जाएगा। स्टेशन पर रखे गमलों पर भी रंग-रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है।

डीआरएम मुरादाबाद मंडल अजय नंदन सहित रेलवे के कई अधिकारियों ने देहरादून स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारी रुड़की रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए।

देहरादून प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना

डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने देहरादून में कैंप किया हुआ है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि दो मंच तैयार होने के बाद प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों की आवाजाही रोकी जाएगी।

प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लिए 25 मई को रवाना किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस कब देहरादून पहुंचेगी, ट्रेन का संचालन, समय, टिकट और इसके स्टोपेज को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।

Exit mobile version