Site icon Buziness Bytes Hindi

Corona वैक्सीन लेने वाले करोड़ों भारतीयों की पर्सनल जानकारी टेलीग्राम पर लीक

ju1215

Data Leak of Corona Vaccination: कोरोना टीकारण के दौरान कोविड वैक्सीन लगवाने वाले करोड़ों भारतीयों का पर्सनल डेटा टेलीग्राम पर लीक हुआ है। यह चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

भारत में डेटा लीक को लेकर चौकाने वाली रिपोर्ट आई है। आज सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया कि कोरोना वैक्सीन लेने वाले भारतीयों की पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड और पासपोर्ट की डिटेल इत्यारी टेलीग्राम पर लीक हो गई है। बताया जाता है कि यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। यह भी बताया गया है कि डेटा लीक कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल कोविन(CoWIN) की साइट से हुआ है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम चैनल पर CoWin पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हैं। लीक डेटा के माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति को कौन सा टीका लगाया था और कहां लगाया था। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, केवल आम लोगों का नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री और सांसदों तक का डाटा लीक किया गया है। इनमें KTR नाम से तेलंगाना के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री कल्वाकुंतला तारक रामाराव, भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष के अन्नामलाई, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि, भाजपा के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के नाम शामिल हैं।

डाटा लीक के लिए कौन लोग जिम्मेदार

ये जानकारी सामने आने के बाद सांसद सुप्रिया सुले ने ट्विटर हैंडल पर इस रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डाटा लीक के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। ऐसे लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।
बता दें कि इससे पहले भी 2021 में ऐसी जानकारी सामने आई थी। उस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने डाटा लीक खबरों का खंडन किया था। जून 2021 में ऐसी खबरें थी कि भारतीयों के टीकाकरण का डाटा लीक हुआ है।

सांसद कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा

टेलीग्राम बॉट पर कथित डाटा लीक का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी ट्विटर पर लिखा है कि अपने डिजिटल इंडिया की चकाचौंध के बीच भारत सरकार ने लोगोंं की निजता की अनदेखी की है। कोरोना वैक्सीन लेने वाले प्रत्येक भारतीय की निजी जानकारी, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। मेरी निजी जानकारी भी उपलब्ध है। ऐसा किसने और क्यों होने दिया है।

पिछले वर्ष जनवरी में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस शर्मा ने कहा था कि CoWIN के पास आधुनिक सुरक्षा बुनियादी ढांचा है। इसे कभी सिक्योरिटी जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा है। CoWIN पर नागरिकों का डेटा बिल्कुल सुरक्षित है। CoWIN से लीक डाटा के बारे में किसी खबर का कोई महत्व नहीं है।

Exit mobile version