depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Dark Circles Treatment: सिर्फ 1 चम्मच दूध से करे आंखों के काले घेरे दूर!

लाइफस्टाइलDark Circles Treatment: सिर्फ 1 चम्मच दूध से करे आंखों के काले...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Dark Circles Treatment – आंखों के आसपास काले घेरे जिसे अंग्रेजी में डार्क सर्कल कहते है एक आम समस्या बन गयी है, ये ज्यादातर लैपटॉप पर काम करना, स्ट्रेस लेना और खुद का ध्यान नहीं देना से हो जाती है। वैसे तो आपको बाजार में कई आई क्रीम मिल जाएंगी लेकिन इन महंगी क्रीम्‍स में पैसा खर्च करने से अच्छा है आप घर पर ही इसका इलाज करे।

आज हम आपको ऐसा ही एक आसान नुस्खे बताएंगे, इसमें सिर्फ आपको 1 चम्मच दूध की मदद लेनी होगीं। बाकी फर्क तो आप खुद ही देखेंगे।

दूध और विटामिन-ई 

1 छोटा चम्‍मच दूध में 1 विटामिन-ई कैप्सूल मिक्‍स कर अपने आंखों के आसपास लगाएं। इसे कम से कम 10 से 20 मिनट तक लगाएं रखें और फिर धो ले।

Read also: Diabetes Lifestyle Advice: डायबिटीज के मरीज रोजाना पिएं यह शर्बत, रहेगा ब्लड शुगर कंट्रोल में!

दूध, हल्दी और बेसन 

1 छोटा चम्‍मच दूध, 1 चुटकी हल्दी और 1/2 छोटा चम्‍मच बेसन मिक्‍स कर आंखों के आस-पास लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगाएं रखें और फिर धो ले।

दूध और एलोवेरा 

1 छोटा चम्‍मच दूध और 1/2 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल मिक्स कर आंखों के आस-पास लगा लें। इसे भी 10 से 20 मिनट तक लगाएं रखें और फिर धो ले।

दूध प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के साथ ही एक अच्छा नेचुरल एक्‍सफोलिएटर भी होता है। इसे त्वचा पर लगाने से रंग निखरता है और साथ ही त्वचा में कसाव आता है। स्किन ड्राई है तो आपको रॉव मिल्‍क लगाना चाहिए वही ऑयली है तो आपको उबला हुआ मिल्क इस्तेमाल करना चाहिए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

क्या भाजपा चमत्कार की हैटट्रिक पूरी करेगी?

अमित बिश्नोईकेंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को अगर दिल्ली विधानसभा...

कोई पैंतरा काम नहीं आया, ट्रम्प को सजा तो ज़रूर सुनाई जाएगी, SC ने ख़ारिज की अपील

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प...

सन्यास पर रोहित का यू टर्न गंभीर को अच्छा नहीं लगा

रोहित शर्मा के पांचवें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से...

अब एक से ज़्यादा पर्सनल लोन लेना होगा मुश्किल

पर्सनल लोन को एक आदत बना लेने वालों के...