Site icon Buziness Bytes Hindi

CSK ने गुजरात टाइटंस को रौंदा

shivam

गुजरात टाइटंस को कल रात रनों के हिसाब से आईपीएल की सबसे बड़ी हार मिली है, चैंपियन चेन्नई ने उसे 63 रनों से बुरी तरह हराया. इससे पहले गुजरात टाइटंस को पिछले साल मुंबई ने 27 रनों से हराया था. CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी नाकाम रही और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए देखा जाय तो कल एक भी बल्लेबाज़ ने ढंग की पारी नहीं खेली। कप्तान शुभमन गिल और डेविड मिलर नाकाम रहे. साई सुदर्शन ने ज़रूर 37 रन बनाए लेकिन इसके लिए 31 गेंदों की मदद ली. लगातार दूसरी जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

चेन्नई के गेंदबाजों ने कबीले तारीफ गेंदबाज़ी की और गुजरात के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने ही नहीं दिया. तुषार देशपांडे और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए। दोनों ने काफी किफायती गेंदबाज़ी भी की और प्रति ओवर 6 से कम रन दिए. मुस्तफीजुर्रहमान ने भी दो विकेट हासिल किये वहीँ डेरिल मिचेल और महीश पथिराना को एक एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का फैसला गलत साबित हुआ। CSK के रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 5.2 ओवर में ही 62 रन ठोंक दिए. रवींद्र इसी स्कोर पर 20 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हुए , उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए. रहाणे 12 गेंदों में 12 रन ही बना पाए लेकिन शिवम दुबे आते ही छा गए, क्रीज़ पर आते ही उन्होंने 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर संकेत दे दिए कि आज भी वो मूड में हैं. शिवम् दुबे ने 23 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया. आखिर के ओवरों में डेरिल मिचेल (24) और समीर रिज्वी ने ताबड़तोड़ 14 रनों का योगदान दिया.

Exit mobile version