Site icon Buziness Bytes Hindi

Corona update: इन देशों के यात्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट

arrival

चीन में कोरोना के बिगड़े हालात के बाद भारत सरकार ने कई अहम कदम उठाये हैं. इसी कड़ी में एक बड़ा कदम उठाते हुए चीन के अलावा जापान, साउथ कोरिया और हांगकांग से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि विमानन मंत्रालय से इस बारे में बात करके फैसले पर अमल किया जायेगा। मंडविया ने कहा कि भारत आने वाले जिन यात्रियों को बुखार होगा या फिर कोविड संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन करने के आदेश भी जारी किये जायेंगे।

राज्यों को दिए गए यह निर्देश

कोरोना से लड़ने की तैयारियों में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोरोना मैनेजमेंट के लिए सभी राज्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई और अन्य इक्वीपमेंट्स सुनिश्चित करने का निर्देश जारी करें. ऑक्सीजन प्लांट्स को पूरी तरह चालू रखा जाए और उन्हें जांचने के लिए नियमित मॉक ड्रिल हो. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और उनकी रिफिलिंग के लिए आपूर्ति चेन सुनिश्चित की जाय, वेंटीलेटर्स, बीआईपीएपी जैसे लाइफ़ स्पोर्टिंग इक्वीपमेंट्स की उपलब्धता और SpO2 सिस्टम की उप्लब्धता सुनिश्चित बनाई जाय. इसके अलावा बैकअप स्टॉक और ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त सूची रिफिलिंग सिस्टम को बनाए रखा जाए.

शनिवार को 210 नए मामले

भारत में शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,397 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.15 फीसदी और साप्ताहिक दर 0.14 फीसदी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,36,315 सैंपल की जांच की गई.

Exit mobile version