नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। ये आंकड़े डराने वाले हैं। लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को कुल एक लाख 64 हजार 740 लोगों की जांच हुई। इनमें 3,038 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार से अधिक हो गई। मतलब अब देश में 21,179 मरीज ऐसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं।
दस राज्यों में कोरोना की स्थिति भयावह
कोरोना के मामले सबसे अधिक इन दस राज्यों में सबसे अधिक हैं। जिन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं उनमें केरल में 6,229, महाराष्ट्र में 3,532, गुजरात में 2,214, दिल्ली में 1,406 केस, हिमाचल प्रदेश में 1,379, कर्नाटक में 1,372 केस, तमिलनाडु में 993 संक्रमित केस, हरियाणा में 785, गोवा में 713 और यूपी मेें 543 संक्रमित मामले हैं।
24 घंटे में सात लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक संक्रमित की जान चली गई। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 901 हो गई है।
कोरोना से जुड़े अन्य आंकड़े
देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक संक्रमित हुए लोगों में 0.05 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसे सक्रिय मरीज कहते हैं। 98.76 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हुई। अब तक 220.66 करोड़ कोविड डोज लगाए जा चुके हैं।