depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Corona संक्रमण के उपचार में इन दवाओं के उपयोग पर रोक, रेमडेसिवीर प्रतिबंधित

कोविड-19Corona संक्रमण के उपचार में इन दवाओं के उपयोग पर रोक, रेमडेसिवीर...

Date:

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के उपचार में शामिल नौ दवाओं को उपचार के प्रयोग से बाहर कर दिया गया है। इनमें तीन साल तक कोरोना उपचार में शामिल रही एजिथ्रोमाइसिन, डॉक्सीसाइक्लिन, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी और आइवरमेक्टिन दवाएं तक शामिल हैं। जिन पर अब पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

सरकार ने कोरोना के रोगियों के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल को लेकर भी शर्त लागू कर दी है। डॉक्टरों से कहा है कि एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल तब तक नहीं करना चाहिए जब तक बैक्टीरिया को लेकर नैदानिक संदेह न हो। जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS ने मिलकर संशोधित उपचार प्रोटोकॉल तैयार किए हैं। इन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य स्वास्थ्य विभागों के साथ साझा कर इन्हीं के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

तीन कैटगरी निर्धारित

प्रोटोकॉल में कोरोना रोगियों को तीन अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। जिन रोगियों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं उन्हें होम आइसोलेशन के अलावा उच्च जोखिम की स्थितियों के बारे में जानकारी दी गई है। दूसरी श्रेणी में मध्यम लक्षण वाले रोगी हैं जिनके लिए स्टेरॉयड युक्त दवाओं का सेवन नहीं करने की सलाह दी गई है। अगर मरीज की स्थिति खराब होती है तो ही एचआर सीटी कराया जा सकता है।

24 से 48 घंटे के बीच सीआरपी, एलएफटी, केएफटी और डी डिमर जैसे ब्लड पैरामीटर की निगरानी रखना जरूरी है। तीसरी श्रेणी में गंभीर रोगियों को रखा है जिनके लिए डेक्सामेथोसन की छह एमजी खुराक प्रति दिन तय की गई है। प्रोटोकॉल में साफ तौर पर कहा है कि स्टेरॉयड युक्त दवाओं का सेवन मरीज को कोरोना के अलावा दूसरे संक्रमण भी दे सकता है जो उसकी जान का जोखिम बन सकते हैं।

रेमडेसिवीर और टोसिलिजुमैब को लेकर सावधानी

नए प्रोटोकॉल में सलाह दी गई है कि कोरोना रोगियों में रेमडेसिवीर और टोसिलिजुमैब दवा का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह दवा सभी मरीजों को नहीं दी जानी चाहिए। कुछ खास चिकित्सा परिस्थितियों में ही इन दवाओं को दे सकते हैं क्योंकि इनके दुष्प्रभाव अधिक हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इज़राइल-ईरान संघर्ष के बढ़ने पर कैसा रहेगा भारतीय बाजार

आने वाले दिनों में भारत के शेयर बाजार मध्य...

तेज़ शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आयी मुनाफा वसूली

लगातार दो सत्रों में मुनाफावसूली के बाद घरेलू इक्विटी...

तिरुपति लड्डू विवाद की जांच अब स्वतंत्र SIT करेगी

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तिरुपति लड्डू विवाद की...

हरियाणा का अगला सीएम कौन?

अमित बिश्नोईपांच अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए...