कोरोना महामारी ने भले ही चीन, जापान, अमेरिका और ब्राज़ील जैसे देशों में हाहाकार मचा रखा हो लेकिन भारत में अभी हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं. आज भी देश में कोरोना के नए मामले में गिरावट तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 196 नए मामले सामने आए वहीँ दो लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले रविवार को 236 नए मामले सामने आए थे और 2 लोगों की जान गई थी।
नए केसों में कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 196 नए केस सामने आए, 192 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,432 रह गई है। पिछले 24 घंटे में चार एक्टिव केस बढे हैं.इस तरह देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब 4,46,77, 302 हो गई है। वहीँ कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 181 पहुंच गई है। दो मौतों के साथ ही देश में अब तक कुल 5,30, 695 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गँवा चुके हैं।
रिकवरी रेट बढ़ा
देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.80 फीसदी पहुंच गया है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मौजूद जानकारी के मुताबिक 220.04 करोड़ से ज्यादा कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं. बता दें कि पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीँ पूरे देश में कोरोना से लड़ने के लिए एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पतालों को मास्क जोन घोषित किया जा रहा है, इसी तरह अन्य पब्लिक प्लेसेस पर भी मास्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है.