Site icon Buziness Bytes Hindi

रात में कोरोना कर्फ्यू तो दिन की रैली में लाखों लोग क्यों?


रात में कोरोना कर्फ्यू तो दिन की रैली में लाखों लोग क्यों?

पीलीभीत। रात में कोरोना कर्फ्यू लगाना और दिन में रैली आयोजित कर लाखों लोगों को बुलाना। यह सामान्य जनमानस की समक्ष से परे है।यह कहना है पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का जो काफी समय से अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। सोमवार को एक ट्वीट कर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के फैसले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। वरुण गांधी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए हमें यह ईमानदारी से यह तय करना होगा कि हमारी प्राथमिकता ओमीक्राॅन संक्रमण को फैलने से रोकना है, चुनावी शक्ति प्रदर्शन करना नहीं।

Read also: भाजपा की अनुशासन समिति करेगी वरुण गांधी पर कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से वरुण गांधी अपनी ही पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर हैं। कृषि कानून और किसानों के मुद्दे पर वरुण गांधी ने अनेक बार केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। वही यूपीटैट परीक्षा पेपर लीक हो जाने को लेकर उन्होंने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की थी। संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर भी वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा था।

Read also: वरुण गांधी ने भाजपा से पूछा, सब कुछ बेच दोगे तो नौकरी कहां से दोगे?

बैंकों के निजीकरण को लेकर भी वरुण गांधी पार्टी लाइन से इतर देखें और उन्होंने अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी निशाना साधा। वरुण गांधी ने अपनी पार्टी के सांसदों पर कटाक्ष करते हुए कहा था की टिकट कटने के डर से किसी सांसद ने किसानों की बात नहीं उठाई। किसानों के हित में केवल मैं ही खड़ा हुआ क्योंकि हमें टिकट का कोई डर नहीं है।

Exit mobile version