नितीश कुमार की गुलाटी मारने वाली और इंडिया गठबंधन को धक्का पहुँचाने वाली ख़बरों के बीच उत्तर प्रदेश से इंडिया अलायन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है, ये खबर कांग्रेस के लिए काफी शुभ संकेतों वाली है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल स्टेज में हैं और कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटें मिल रही हैं. इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है कि गठबंधन में सीट शेयरिंग का जो फार्मूला तय हुआ है उसमें कांग्रेस पार्टी के साथ 11 सीटों पर बात बनी है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया दी है कि कांग्रेस पार्टी के साथ 11 मजबूत सीटों पर हमारे इंडिया गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये शुरुआत जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगी और ‘INDIA ’ की टीम और ‘PDA ’ की रणनीति इतिहास बदल देगी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के बीच भी सीटों को लेकर समझौता हो चूका है। इस समझौते के तहत रालोद यूपी में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में सपा और बसपा के बीच गठबंधन था। रालोद भी उनकी सहयोगी थी। वहीं कांग्रेस अकेले चुनाव में उतरी थी.
मायावती के अकेले चुनाव में जाने के एलान बाद यूपी को लेकर इंडिया गठबंधन में स्थितियां साफ़ हो रही हैं। वैसे तो 11 सीटें मिलना कांग्रेस के लिए एक अच्छी डील कही जायेगी लेकिन कांग्रेस कम से कम 15 सीटों की उम्मीद कर रही थी. अखिलेश के बयान पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है लेकिन लगता है कि सीटों का फैसला अखिलेश और राहुल के बीच बातचीत के बाद ही आया होगा। मायावती के एलान के बाद कहा जा रहा था कि यूपी में सीट शेयरिंग के लिए बातचीत अब सीधे अखिलेश और राहुल के बीच होगी। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने से पहले सीटों के बंटवारे पर बात फाइनल हो जाएगी और अखिलेश यूपी में यात्रा के दौरान राहुल के साथ मंच भी शेयर करते हुए नज़र आएंगे.