depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कंगना के सामने कांग्रेस ने विक्रमादित्य को उतारा

नेशनलकंगना के सामने कांग्रेस ने विक्रमादित्य को उतारा

Date:

लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों पर कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जिसमें सबसे प्रमुख नाम हिमाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री मंत्री विक्रमादित्य सिंह का है जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। बता दें की मण्डी सीट से भाजपा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है जो उम्मीदवार बनते ही अपने विवादित बयानों से मीडिया में छाई हुई हैं , कंगना ने विक्रमादित्य की उम्मीदवारी के एलान से पहले ही उन्हें छोटा पप्पू कहकर सियासत को गरमा दिया है वहीं विक्रमादित्य ने भी कंगना पर हमला करते हुए कहा कि वो कई बार सार्वजानिक मंचों पर स्वीकार कर चुकी हैं कि वो मांसाहारी हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसबार चुनाव में मांसाहार को भी चुनावी मुद्दा बना दिया है. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर कहा कि ये लोग सावन में नॉन वेज खाकर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर एक बड़े वर्ग की भावनाओं को आहत करते हैं और ये सब वो लोग जानबूझकर चिढ़ाने के लिए करते हैं.

कांग्रेस ने जिन 16 नामों का एलान किया है उनमें चंडीगढ़ से मनीष तिवारी का नाम है. बालासोर से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना और शिमला एससी से विनोद सुल्तानपुरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. कांग्रेस अब तक कुल 257 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

कांग्रेस ने आज जिन 16 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है उनमें चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, महेसाणा से रामजी ठाकोर (पालवी), अहमदाबाद पूर्व से हिम्मतसिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धनानी, नवसारी से नैषध देसाई, मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला (एससी) से विनोद सुल्तानपुरी, क्योंझर (एसटी) से मोहन हेम्ब्रम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक (एससी) से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर( एससी) से आंचल दास, ढेंकनाल से सष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर (एससी) से रवीन्द्र कुमार सेठी, पुरी से सुचरिता मोहंती और भुवनेश्वर से यासिर नवाज का नाम है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मौत के बाद कांग्रेस-सपा आपकी संतानों से संपत्ति छीन लेगी, आंवला-शाहजहांपुर में मोदी ने डराया

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को...

अंतिम आधे घंटे की तबाही से उड़ गयी शेयर बाज़ार की तेज़ी

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ़्टी आज...

NOTA पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका पर भारत...

शेयर बाजार की बल्ले बल्ले, 900 अंक भागा सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में...