Site icon Buziness Bytes Hindi

Political News: कांग्रेस ने बुलाई बैठक, छह दिसंबर को दिल्ली में जुटेगा ‘INDIA’

India

Vidhan Sabha Election Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गंठबंधन दलों की बैठक दिल्ली में बुलाई है। ये बैठक दिल्ली में आगामी 6 दिसंबर को होगी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज चार राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। चुनावी नतीजों में तस्वीर साफ हो रही है।

तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीगढ में भाजपा सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच कांग्रेस ने छह दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गंठबंधन पार्टियों की बैठक दिल्ली में बुलाई है। इससे पहले इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बुलाई गई थी।

कांग्रेस ने चुनावी नतीजे के दिन बैठक बुलाने की घोषणा की

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने चुनावी नतीजे के दिन बैठक बुलाने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की मतगणना आज जारी है। अब तक मिले रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी स्थिति काफी ​हद तक साफ है। हालांकि यहां पर कुछ सीटों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के साथ आगे है।

Exit mobile version