स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के तार अब पश्चिमी यूपी के मेरठ से जुड़ रहे हैं। उन्हें अगवा करने वाले लोग उन्हें मेरठ में छोड़कर वहां से एक ज्वैलरी शॉप से कुछ ज्वैलरी खरीदकर लाए थे। उन्होंने सुनील पाल के खाते से ऑनलाइन पेमेंट की थी। पुलिस ज्वैलरी शॉप के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इस मामले में मेरठ के दो सर्राफा व्यापारियों बैंक खाते मुंबई पुलिस ने फ्रीज कर दिए हैं। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम से इन ज्वैलर्स से 6 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदी थी।
जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन सुनील पाल को कुछ बदमाशों ने दिल्ली से अगवा किया, अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी मगर डील 10 लाख पर तय हुई और फिर 7.5 लाख रुपये लेकर सुनील पाल को छोड़ा गया। सुनील पाल के मुताबिक बदमाशों ने उनकी आँखों पर पट्टी बाँध राखी थी इसलिए उन्हें कहाँ छोड़ा गया वो बताने में असमर्थ हैं, लेकिन बदमाशों ने मेरठ से ज्वेलरी खरीदी इसलिए माना जा रहा है कि जिस जगह पर सुनील पाल को छोड़ा गया वह मेरठ हो सकता है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सुनील पाल ने इतना बताया कि उन्हें दिल्ली से अगवा किया गया और फिर फिरौती लेकर छोड़ा गया। सुनील पाल ने अनुमान लगाकर बताया कि उन्हें शायद मेरठ में छोड़ा गया है.
पॉल के इस बयान के बाद मेरठ पुलिस सक्रीय हुई और उसके निगाह में दो लोग चढ़े. जानकारी के मुताबिक मेरठ में दो दुकानों से सुनील पॉल के अगवाकरों ने गहने खरीदे थे, पेमेंट सुनील पॉल के खाते से UPI द्वारा हुआ था. कह जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद दोनों ज्वेलर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस की जांच में ये मामला सामने आया. ज्वेलर्स के मुताबिक एक ग्राहक ने ऑनलाइन पेमेंट करके ज़ेवर खरीदे थे. अब जिस अकाउंट से पेमेंट आया था उसे पुलिस ने फ्रीज़ कर दिया है. मेरठ पुलिस के मुताबिक के मुताबिक ज्वेलर्स की शिकायत पर जांच चल रही है।