उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सपा के लिए विवादित शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं की जा सकती, वैसे ही सपा के गुंडों को सीधा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सपा के हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हैं। उन्हें विवादित ढांचा प्यारा था लेकिन उसे रामभक्तों ने ढहा दिया। उन्होंने कहा कि सपाइयों के सारे राज खुल गए तो वो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
सीएम योगी ने आगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराध में लिप्त सभी माफिया सपा के मामा थे। माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले आज साधु-संतों को माफिया कहते हैं। आपको बता दें कि अखिलेश ने पिछले दिनों सीएम योगी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला था और कहा था कि ‘मठ के मुखिया और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता, योगी आदित्यनाथ का यह बयान उसी बयान की प्रतिक्रिया है।
गौरतलब है कि आज चुनावी माहौल बनाने अयोध्या के मिल्कीपुर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं की जा सकती, वैसे ही सपा के गुंडों को सीधा नहीं किया जा सकता। उनसे लड़कर ही उन्हें सीधा किया जा सकता है और हमारी सरकार उस काम को बखूबी कर रही है।